तावड़े ने कही ये बात
बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कहा कि नालासोपारा के विधायकों की एक बैठक चल रही थी। मतदान के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीनों को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति करनी है तो कैसे किया जाएगा… मैं उन्हें इसके बारे में बताने के लिए वहां गया था।
बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं, क्षितिज ने सोचा कि हम पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करने दें, मैं 40 साल से पार्टी में हूं, पूरी पार्टी मुझे जानती है… फिर भी मेरा मानना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।
EC ने दर्ज कराया मामला
बीजेपी नेता विनोद तावड़े की महाराष्ट्र चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ गई है। पैसे बांटने के आरोप में चुनाव आयोग की शिकायत पर उनके खिलाफ FIR दर्ज हो गई। विरार के तुलिंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। विनोद तावड़े के अलावा बीजेपी प्रत्याशी राजन नाइक पर भी केस दर्ज हुआ है। चुनाव आयोग ने 9 लाख नकद बरामद किया है।
गाड़ी जांच की मांग
बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने बीजेपी नेता विनोद तावड़े की गाड़ी की जांच करने की मांग की है। वहीं मतदान से एक दिन पहले हुई इस घटना से सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई। इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है।
Congress ने एक्स पर किया पोस्ट
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसको लेकर पोस्ट किया है। कांग्रेस ने लिखा कि BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं। विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे। ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया। पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं। इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
बीजेपी का खेल खत्म-संजय राउत
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने इस घटनाक्रम पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी का खेल खत्म हो गया है। जो काम चुनाव आयोग को करना था वह क्षितिज कुमार ने कर दिया। वहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ धनबल के प्रभाव से चुनाव जीतने की कोशिश में लगी है। जो काम चुनाव आयोग को करना था वह काम जनता कर रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है।