scriptED-CBI के डर से नहीं इस कारण छोड़ी AAP, कैलाश गहलोत ने बताई असली वजह | This is not the reason why I left AAP because of fear of ED-CBI, Kailash Gahlot told the real reason | Patrika News
राष्ट्रीय

ED-CBI के डर से नहीं इस कारण छोड़ी AAP, कैलाश गहलोत ने बताई असली वजह

Delhi Politics: कैलाश गहलोत ने कहा 2018 में मेरे आवास पर आयकर विभाग की तलाशी हुई, लेकिन मैं डरा नहीं। उस समय भी मुझ पर दबाव रहा होगा। सीबीआई ने मुझसे पूछताछ की और मुझे जितनी बार बुलाया गया मैं उनके सामने पेश हुआ।

नई दिल्लीNov 19, 2024 / 02:50 pm

Ashib Khan

Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी में मंत्री रहे कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने अचानक आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद कैलाश गहलोत ने आप छोड़ने की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि 2018 में मेरे आवास पर आयकर विभाग की तलाशी हुई, लेकिन मैं डरा नहीं। उस समय भी मुझ पर दबाव रहा होगा। सीबीआई ने मुझसे पूछताछ की और मुझे जितनी बार बुलाया गया मैं उनके सामने पेश हुआ। मैंने उनके सारे सवालों के जवाब दिए, तो उस समय भी डर रहा होगा। मेरी ईडी-सीबीआई पूछताछ के बारे में किसी को पता नहीं है, मेरा मानना ​​है कि हर बात प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताना या हर छोटी-छोटी बात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना जरूरी नहीं है। 

ED के समन पर हुआ उपस्थित

कैलाश गहलोत ने कहा जब ईडी ने मुझे समन भेजा तो मैं उसके समक्ष उपस्थित हुआ। मैंने उनके सवालों के जवाब दिए और हर संभव तरीके से सहयोग किया। तो, उस समय भी डर रहा होगा, अभी तक कोई समन लंबित नहीं है। अभी तक कोई जांच लंबित नहीं है। तो ये डर किस बात का है। कल भी मैंने कहा था कि मैंने कभी डर या दबाव में काम नहीं किया और मुझ पर कोई दबाव नहीं है। 

‘विचार और सिद्धांत से जुड़ा था AAP में’

कैलाश गहलोत ने कहा मैं एक विचारधारा और सिद्धांत की वजह से आम आदमी पार्टी से जुड़ा था। लेकिन अब इसमें डायल्यूशन आ रहा है। ऐसा रातोंरात नहीं हुआ है। कुछ चीजे समझने में समय लगता है। मैंने पार्टी छोड़ने की हिम्मत जुटाई है। आने वाले दिनों में कुछ और लोग भी ऐसा करें। उन्होंने कहा कि मैंने अपने पत्र में आम आदमी पार्टी छोड़ने की वजह विस्तार से बताई है। मुख्य मुद्दे वहीं है जिन मूल्यों के कारण हम आप में शामिल हुए। 

संजय सिंह ने लगाया था यह आरोप

बता दें कि कैलाश गहलोत के आप छोडने पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि कैलाश गहलोत का इस्तीफा बीजेपी की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा है। कैलाश गहलोत के ऊपर ED-CBI का छापा डलवाकर दबाव बनाया गया और अब जो स्क्रिप्ट बीजेपी की तरफ़ से उन्हें दी गई है, वह उसी हिसाब से बोल रहे हैं। दिल्ली चुनाव से पहले Modi Washing Machine सक्रिय हो गई है। अब कई नेता इस मशीन के ज़रिए बीजेपी में शामिल किए जायेंगे। 

Hindi News / National News / ED-CBI के डर से नहीं इस कारण छोड़ी AAP, कैलाश गहलोत ने बताई असली वजह

ट्रेंडिंग वीडियो