scriptआपकी बात, अतिक्रमण के मामलों को कैसे रोका  जा सकता है? | What is your view? How can encroachment cases be prevented? | Patrika News
ओपिनियन

आपकी बात, अतिक्रमण के मामलों को कैसे रोका  जा सकता है?

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं

जयपुरNov 14, 2024 / 05:16 pm

Gyan Chand Patni

Encroachment
…..

होनी चाहिए शीघ्र कार्रवाई
अतिक्रमण रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन और आस पास रहने वालों को सतर्क रहना होगा। अतिक्रमण की शुरुआत में ही शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए। बाद में  अतिक्रमण हटाने में दिक्कत आती है।
 -निर्मला देवी वशिष्ठ, राजगढ, अलवर
  …….
 पुनर्वास भी किया जाए
 अतिक्रमण को रोकने के लिए सर्वप्रथम सरकारी नियमों और कानूनों को सख्त करना चाहिए। जुर्माना और दंड बढ़ाने से लोग अतिक्रमण करने से डरेंगे। साथ ही जिन लोगों के पास उचित रहने की जगह नहीं है, उनके लिए सरकार को पुनर्वास योजना भी बनानी चाहिए।  
-डॉ.अजिता शर्मा, उदयपुर
  ………….
समय पर हो कार्रवाई
 समय पर प्रभावी कार्रवाई की जाए तो अतिक्रमण को रोका जा सकता है। सरकारी तंत्र को पूरी निष्ठा से निगरानी रखनी होगी। आम जनता को भी अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
-मिहिका शर्मा, बेंगलूरू
…………….
 
आर्थिक-सामाजिक कारक भी जिम्मेदार
अतिक्रमण को रोकने के लिए हमें आर्थिक, सामाजिक और कानूनी पहलुओं पर ध्यान देना होगा। गरीबी, बेरोजगारी, और शहरीकरण जैसी समस्याओं का समाधान करना होगा। साथ ही, कानून व्यवस्था को मजबूत बनाना और लोगों को जागरूक करना भी बहुत जरूरी है।
राजूराम प्रजापत, नागौर
………………..
 
बढ़ती जनसंख्या चुनौती
बढ़ती जनसंख्या के दौर में अतिक्रमण वर्तमान में प्रमुख समस्या है। निगरानी एवं निरीक्षण द्वारा अतिक्रमण की समस्या से निजात पाई जा सकती है। आवास समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
संजीव देव, रावतसर, हनुमानगढ़
…………….

जनता भी समझे जिम्मेदारी
 अतिक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए प्रशासन को सख्ती से काम करना पड़ेगा एवं जनता को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। -यश दवे, उदयपुर 

Hindi News / Prime / Opinion / आपकी बात, अतिक्रमण के मामलों को कैसे रोका  जा सकता है?

ट्रेंडिंग वीडियो