ओवैसी ने महंगाई को लेकर सरकार पर बोला हमला
दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी, महाराष्ट्र के संभाजी नगर में एक सब्जी वाले से सब्जियों के भाव पूछ रहे हैं। उन्होंने एक के बाद एक कई छह-सात सब्जियों के दाम पूछे और इसके बाद गुणा भाग करते दिख रहे हैं। ओवैसी वीडियो फिर सरकार पर तंज कसते हैं। यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि छह-सात सब्जियों को खरीदने पर जेब से 500 रुपए खर्च करना पड़ रहा और वो लोग 1,500 रुपए देकर लाडली बहन, लाडली बहन चिल्ला रहे हैं।
20 नवंबर को 288 सीटों पर होंगे चुनाव
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं। जिनके लिए एक ही चरण में 20 नवंबर के दिन मतदान प्रस्तावित है। सभी निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजे एक साथ 23 नवंबर को सामने आएंगे। ये राजनीति दल ठोक रहे है ताल
विपक्षी महागठबंधन महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी), सत्ता पर काबिज महायुति सरकार को हटाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। वहीं, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजित पवार की एनसीपी के गठबंधन वाली महायुति सरकार के सामने एक बार फिर सत्ता में बने रहने की चुनौती है।