राहुल गांधी और JMM की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन की उड़ानें रोकी
पीएम के दौरे को लेकर देवघर को नो फ्लाई जोन घोषित किए जाने की वजह से शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए झारखंड पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन (JMM Kalpana Soren) के हेलीकॉप्टरों की भी उड़ानें रोकी गई हैं। राहुल गांधी गोड्डा जिले के मेहरमा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सभा के बाद जब वह वापसी के लिए हेलीकॉप्टर पर बैठे तो उसे उड़ान की स्वीकृति नहीं दी गई। काफी देर तक उनका हेलीकॉप्टर मेहरमा में ही खड़ा रहा। इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।
‘ऐसी घटना कभी किसी विपक्षी नेता के साथ नहीं हुई’
महगामा की विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री देवघर में इसलिए हैं, ताकि राहुल गांधी को उस क्षेत्र से गुजरने की अनुमति न मिले। प्रोटोकॉल है, जिसे हम समझते हैं, लेकिन कांग्रेस ने 70 वर्षों तक देश पर शासन किया और ऐसी घटना कभी किसी विपक्षी नेता के साथ नहीं हुई। यह स्वीकार्य नहीं है। समय पर नहीं पहुंची सोरेन
देवघर
विधानसभा के लिए सोनवा डंगाल (रिखिया) में आयोजित इंडिया गठबंधन की जनसभा में गांडेय विधायक सह झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन समय पर नहीं पहुंच पाईं। बताया गया कि प्रधानमंत्री का विमान देवघर एयरपोर्ट पर रहने की वजह से नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है और इस वजह से हेलीकॉप्टरों को उड़ान की अनुमति नहीं दी गई।