विदिशा की पुरानी कृषि उपज मंडी में बुधवार को राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री आवास मेला आयोजित किया गया। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश के ग्रामीण व पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल इसमें शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: नेताओं से भिड़ गईं एमपी की यह तेजतर्रार IAS अफसर, परेशानी में पड़ी सरकार
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से तीन मांगें रखी जिसमें विदिशा को नगर निगम बनाने की मांग प्रमुख थी। इस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यहां की जनसंख्या कम है पर आसपास के गांवोें को मिलाकर विदिशा को नगर निगम बनाएंगे।
सीएम ने कहा कि विदिशा अब नगर निगम बनेगा, यहां अगला चुनाव नगर निगम का ही होगा। उन्होंने कहा कि
आसपास के गांवों को जोड़कर विदिशा को नगर निगम बना दिया जाएगा। विदिशा एमपी का 17वां नगर निगम होगा।
यह भी पढ़ें: एमपी में शादी के 4 दिन पहले किया बेटी का मर्डर, गुस्से से तमतमाया पिता घर पहुंचा और चला दी गोली केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में सिंचाई के लिए नर्मदा का जल लाने और विदिशा जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज को मिलाने की भी मांग की। इससे पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीएम डॉ. मोहन यादव ने रोड शो किया। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो एसएटीआई से शुरू हुआ और पुरानी कृषि उपज मंडी पर इसका समापन हुआ। पौन घंटे के इस रोड शो के दौरान करीब 9 हजार लोग उपस्थित थे।