पूर्व सीएम का होगा आगमन
15 जनवरी को गल्ला मंडी में दोपहर 12 बजे से इस आमसभा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान 30 से 40 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए पुलिस व प्रशासन व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहा है। इस आवास मेले में 8 लाख 30 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास वितरित किए जाएंगे।इस आयोजन के बारे में प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने कहा, ” आगामी 15 जनवरी को सीएम मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विदिशा में आगमन है। मध्य प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल भी इसमें शामिल होंगे। इस आयोजन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।