scriptHaryana Election Results: चुनाव आयोग के रुझानों में BJP को बहुमत, जुलाना सीट से विनेश फोगाट पीछे | Haryana Election Results: Election Commission trends show BJP has majority, Vinesh Phogat trailing from Julana seat | Patrika News
राष्ट्रीय

Haryana Election Results: चुनाव आयोग के रुझानों में BJP को बहुमत, जुलाना सीट से विनेश फोगाट पीछे

Haryana Election Results: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कड़ी टक्कर के बाद भाजपा आगे चल रही है।

चण्डीगढ़ हरियाणाOct 08, 2024 / 02:52 pm

Shaitan Prajapat

Haryana Election Results: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कड़ी टक्कर के बाद भाजपा आगे चल रही है। भाजपा 38 सीटों पर, कांग्रेस 36 सीटों पर, इनेलो एक सीट पर तथा बीएसपी एक सीट पर आगे चल रही है। दोनों दलों के संभावित मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार – भाजपा के नायब सिंह सैनी तथा कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा – अपनी-अपनी सीटों पर ठीक-ठाक मतों से आगे चल रहे हैं।

जुलाना सीट से विनेश फोगाट पीछे

हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट पीछे चल रही है। इस सीट पर बीजेपी के योगेश बैरागी ने आगे हो गए है। अभी तक दोनों के बीच 2128 वोटों का अंतर है। कैथल विधानसभा सीट से रणदीप सुरजेवाला के बेटे और कांग्रेस नेता आदित्य सुरजेवाला पीछे चल रहे है।
यह भी पढ़ें

Haryana Election Results: वोटों की गिनती जारी, कांग्रेस कार्यकर्ता बोले भूपेंद्र हुड्डा ही होंगे सीएम


एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी

कई एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की है, जहां 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि, भाजपा ने दावा किया है कि वह हरियाणा में लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेगी। भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस हरियाणा में वापसी की भविष्यवाणी कर रही है।

वोटों की गिनती जारी

90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतगणना सभी 22 जिलों में 93 मतगणना केंद्रों पर जारी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि बादशाहपुर, गुरुग्राम तथा पटौदी विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जबकि शेष 87 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है।

Hindi News / National News / Haryana Election Results: चुनाव आयोग के रुझानों में BJP को बहुमत, जुलाना सीट से विनेश फोगाट पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो