scriptकैदियों के लिए सीएम योगी ने की ऐसी व्यवस्था जो आज तक कोई नहीं कर सका | RO plant to be set up in 13 jails in Uttar Pradesh | Patrika News
मेरठ

कैदियों के लिए सीएम योगी ने की ऐसी व्यवस्था जो आज तक कोई नहीं कर सका

जिला कारगार के बंदियों के लिए खुशखबरी, प्रदेश की 13 जेलों में लगेंगे आरओ प्लांट

मेरठFeb 24, 2018 / 01:05 pm

lokesh verma

meerut
केपी त्रिपाठी/मेरठ. प्रदेश की जेलों में अक्सर खराब पानी की शिकायतें मिलती रहती हैं। कैदियों को मजबूरी में जेल में आने वाला खराब पानी पीकर ही अपनी प्यास बुझानी होती थी। इस खराब पानी को पीने से कई कैदियों की तबियत भी खराब हो जाती थी या पेट के संक्रमण के कारण उन्हें गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ता था। अब प्रदेश सरकार ने इसका संज्ञान लेते हुए कैदियों को जेल में स्वस्छ जल मुहैया कराने की पहल की है। इसके तहत प्रदेश की 13 कारागारों में निरूद्ध बंदियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए आरओ प्लांट की स्थापना की जाएगी। शासन के संयुक्त सचिव सूर्य प्रकाश सिंह सेंगर ने महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाओं को इस संबंध में पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें
बड़ी खबर: फिल्म के आॅडिशन के दौरान अभिनेत्री को बेहोश कर किया गंदा
काम , होश आने पर खुला राज

इन जिलों की जेल में लगेंगे आरओ प्लांट

प्रदेश की जिन जेलों में आरओ प्लांट लगाए जाएंगे। उनमें बलिया, बागपत, ज्ञानपुर, सोनभद्र, आगरा , कासगंज, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, मेरठ, उपकारागार महोबा, केंद्रीय कारागार आगरा और नैनी जेल शामिल हैं। इन कारागार में आरओ प्लांट के लिए सरकार की ओर से बजट भी जारी कर दिया गया है। इसके लिए करीब छह लाख का बजट सभी कारागारों को दिया जाएगा।
चर्चित अटटा बाजार की इस बिल्डिंग में इस हाल में मिले नामी स्कूल के छात्र-छात्राएं

इतनी क्षमता के होंगे आरओ प्लांट

सभी 13 कारागारों में लगने वाले आरओ प्लांट की क्षमता 2000 लीटर प्रति घंटा होगी। सरकार ने आरओ लगवाने के लिए मैंसर्स स्टारटेक इंटरनेशनल कानपुर से करार किया है। आरओ प्लांट की स्थापना के लिए प्रत्येक कारागार में मशीनों व टंकी आदि को रखने के लिए 20 फीट चौड़ा सीमेंटेड प्लेटफार्म एवं बारिश आदि से बचाव के लिए टिकाऊ टीन शेड बनाया जाएगा।
दूषित पानी पीने से बीमार होते थे बंदी

जेल अधीक्षक वीडी पांडे ने बताया कि आरओ प्लांट लगने से बंदियों को पीने के लिए साफ पानी मिलेगा। पानी में गंदगी और अशुद्ध होने की शिकायतें बंदी करते रहते थे, लेकिन जेल प्रशासन के स्तर पर इस पर कुछ नहीं किया जा सकता था। इसके लिए कई बार शासन को पत्र लिखा जा चुका है। यह बंदियों के लिए राहत की बात है कि उन्हें अब आरओ प्लांट लगने से शुद्ध पानी पीने के लिए मिलेगा।

Hindi News / Meerut / कैदियों के लिए सीएम योगी ने की ऐसी व्यवस्था जो आज तक कोई नहीं कर सका

ट्रेंडिंग वीडियो