यह भी पढ़ेंः
छह महीने बाद यह महिला ठग उसी ज्वैलर्स के यहां पहुंची, इसके साथ क्या हुआ, जरूर जानिए यह भी पढ़ेंः
बिजली के आने-जाने आैर दूसरी शिकायतों के लिए बस आपको यह करना होगा ये हुर्इ थी घटनाएं घर में अकेली कस्बे के होटल व्यापारी सुनील अग्रवाल की पत्नी अलका को गन प्वाइंट पर बंधक बना दो बदमाशों ने हजारों की नकदी और लाखों के जेवरात लूट लिए। इसके तुरंत बाद बदमाशों ने इकराम नगर निवासी कारोबारी नसीम के घर में उनकी पत्नी मोहसिना को बंधक बनाकर दस हजार की नकदी और जेवरात लूट लिए। दोनों वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश एक ही थे, लेकिन पुलिस सोती रही और बदमाश लूटपाट करने के बाद साफ निकल गए।
यह भी पढ़ेंः
बदमाश रोजाना व्यापारी को इस तरह संदेश भिजवा रहे, यहां डरे हुए हैं सभी थानेदारों से यह कहा एसएसपी ने एसओ को लाइन हाजिर करने के बाद थानेदारों को आगाह किया कि अगर उनके थाना क्षेत्र में कोई घटना हुई तो इसके लिए वे स्वंय जिम्मेदार होगे। अब लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। अगर किसी थानेदार ने घटना को छिपाने की कोशिश की तो उसके उसका नतीजा भुगतना होगा। मेरठ रेंज की समीक्षा बैठक करने आए डीजीपी ओपी सिंह ने मेरठ में बढते अपराधों के प्रति नराजगी जताई थी और थानेदारों की कार्यशैली पर भी उगली उठा गए थे। बैठक में ही उन्होंने थानेदारों को नसीहत दी थी कि अब लापरवाही और कामचोरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी।