scriptMau News: दुष्कर्म पीड़ित बालिका के केस में महिला टीचर की संदिग्ध भूमिका को लेकर परिजनों का चक्काजाम, शिक्षिका की गिरफ्तारी की मांग | Mau News: Family members staged a road blockade over the suspicious role of the female teacher in the rape victim girl's case, demanding the arrest of the teacher | Patrika News
मऊ

Mau News: दुष्कर्म पीड़ित बालिका के केस में महिला टीचर की संदिग्ध भूमिका को लेकर परिजनों का चक्काजाम, शिक्षिका की गिरफ्तारी की मांग

चिरैयाकोट थानांतर्गत एक गांव में स्कूल जाते समय 10 वर्षीय बालिका के साथ हुए बलात्कार के मामले में महिला शिक्षिका की संदिग्ध भूमिका को लेकर ग्रामीणों ने हीरापुर गांव के पास मुहम्मदाबाद – चिरैयाकोट मुख्य मार्ग जाम कर दिया।

मऊNov 26, 2024 / 03:09 pm

Abhishek Singh

मऊ जनपद में चिरैयाकोट थानांतर्गत एक गांव में स्कूल जाते समय 10 वर्षीय बालिका के साथ हुए बलात्कार के मामले में महिला शिक्षिका की संदिग्ध भूमिका को लेकर ग्रामीणों ने हीरापुर गांव के पास मुहम्मदाबाद – चिरैयाकोट मुख्य मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि बालिका से बलात्कार की जानकारी होने के बाद भी अध्यापिका ने उसे पूरे समय स्कूल में बैठाए रखा। सही समय पर पुलिस को सूचना नहीं दी। इस मामले में अध्यापिका आरोपी को बचाने में जुटी हुई थी।

आपको बता दें कि बीते 23 नवंबर को पीड़ित ने तहरीर दी कि स्कूल जाते समय उसकी 10 वर्षीय एक बालिका के साथ अभिषेक यादव पुत्र कोमल यादव निवासी खोदासपुर सलेमपुर थाना जहानागंज के एक युवक ने दुष्कर्म किया था। साथ ही स्कूल की अध्यापिका किरण शर्मा पत्नी अजय शर्मा पर ये आरोप लगाया था कि मामले की जानकारी होने के बाद भी उन्होंने बालिका को स्कूल में बैठाए रखा।

इस बारे में अजय विक्रम सिंह ने बताया कि जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मांग पूरी करने का आश्वासन देकर जाम को खाली कराया गया है तथा जिस विद्यालय में बालिका पढ़ती थी उस विद्यालय को बंद करा दिया गया है।
पूरे मामले की जांच करके अग्रिम करवाई की जायेगी।

Hindi News / Mau / Mau News: दुष्कर्म पीड़ित बालिका के केस में महिला टीचर की संदिग्ध भूमिका को लेकर परिजनों का चक्काजाम, शिक्षिका की गिरफ्तारी की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो