उन्होंने कहा कि विद्यालय में दिव्यांग शौचालय न होना यह संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी की घोर लापरवाही है। उन्होंने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिए कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाएं अध्यापकों एवं बच्चों की उपस्थिति मनमानी नहीं चलेगी। कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में कराए जा रहे हैं कार्यों को समय से पूर्ण न किए जाने पर सभी खंड विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए तथा समय से कार्य नहीं पूर्ण होते हैं तो संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को कड़े निर्देश में कहा कि अगली बैठक से पहले कराये जा रहे कार्यों में प्रगति दिखनी चाहिए, अन्यथा की स्थिति में निश्चित रूप से संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.के. यादव, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।