scriptMau News: स्कूल खुलते ही विभाग ने दिया बड़ा टास्क, अब मनमानी नहीं कर पाएंगे गुरु जी | Mau News: As soon as the school opened, the department gave a big task, now the teacher will not be able to act arbitrarily | Patrika News
मऊ

Mau News: स्कूल खुलते ही विभाग ने दिया बड़ा टास्क, अब मनमानी नहीं कर पाएंगे गुरु जी

School News: उत्तर प्रदेश ने 25 जून से परिषदीय विद्यालय खुल जायेंगे। इस बीच स्कूलों के खुलने के पश्चात विभाग ने अध्यापकों को बड़ा टास्क दे दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ श्री संतोष कुमार उपाध्याय ने इस संबंध में बताया कि जैसे ही स्कूल खुलेगा अध्यापकों को स्कूल की साफ सफाई करवानी होगी। सभी […]

मऊJun 24, 2024 / 05:37 pm

Abhishek Singh

School News: उत्तर प्रदेश ने 25 जून से परिषदीय विद्यालय खुल जायेंगे। इस बीच स्कूलों के खुलने के पश्चात विभाग ने अध्यापकों को बड़ा टास्क दे दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ श्री संतोष कुमार उपाध्याय ने इस संबंध में बताया कि जैसे ही स्कूल खुलेगा अध्यापकों को स्कूल की साफ सफाई करवानी होगी। सभी कमरे,किचन, शौचालयों और विद्यालय परिसर की सफाई अच्छे से करवा कर उसमें डेस्क बेच का अरेंजमेंट भी अच्छे से करवाना पड़ेगा। अगर इस काम में कोई लापरवाही पाई गई तो संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच स्कूल खुलने के बाद शिक्षकों को अपना चेहरा दिखा कर ऑनलाइन हाजिरी भी देनी पड़ेगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। यह हाजिरी स्कूल खुलने के 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद देनी होगी। ऑनलाइन हाजिरी की वजह से अध्यापकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। तमाम शिक्षक संगठन इस बात का विरोध कर रहे, परंतु विभाग ने भी 2000 सिम खरीद कर इसकी पूर्ण तैयारी कर ली है।

Hindi News/ Mau / Mau News: स्कूल खुलते ही विभाग ने दिया बड़ा टास्क, अब मनमानी नहीं कर पाएंगे गुरु जी

ट्रेंडिंग वीडियो