scriptWheather update: भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान, बारिश का खत्म हुआ इंतजार | Patrika News
मऊ

Wheather update: भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान, बारिश का खत्म हुआ इंतजार

लगातार पड़ रही गर्मी और उमस से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। इन बादलों की वजह से हो रही भीषण उमस के कारण लोग बेहाल हैं। न घर में लगे हुए कूलर और पंखे काम आ रहे न ही बाहर चैन मिल रहा। इस बीच मंगलवार को अधिकतम […]

मऊJun 26, 2024 / 01:00 pm

Abhishek Singh

लगातार पड़ रही गर्मी और उमस से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। इन बादलों की वजह से हो रही भीषण उमस के कारण लोग बेहाल हैं। न घर में लगे हुए कूलर और पंखे काम आ रहे न ही बाहर चैन मिल रहा। इस बीच मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। आसमान में उमड़ते घुमड़ते इन बादलों को देखकर लोगों के मन में एक आशा बनी है कि अब शायद बरसात हो जाए और इस भीषण गर्मी से उन्हें राहत मिले।
बारिश के आसार के मद्देनजर किसान भी अपने खेतों में सक्रिय हो गए हैं और दिन रात धान की खेती में जुड़ गए हैं।
इस बीच भीषण गर्मी में बिजली की कटौती ने कोढ़ में खाज का काम किया है। दिन भर हो रही बिजली की आवाजाही से लोग परेशान हो गए हैं
वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में ललितपुर के रास्ते मानसून का प्रवेश हो चुका है। एक या दो दिन में पूरे प्रदेश में बारिश शुरू हो जाएगी।

Hindi News / Mau / Wheather update: भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान, बारिश का खत्म हुआ इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो