scriptMau News: परिषदीय विद्यालयों को मिला सिम कार्ड, नहीं चलेगी शिक्षकों की मनमानी होंगे अनुपस्थित | Patrika News
मऊ

Mau News: परिषदीय विद्यालयों को मिला सिम कार्ड, नहीं चलेगी शिक्षकों की मनमानी होंगे अनुपस्थित

परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल बनाने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। बहुत समय पहले से ही विद्यालयों में शिक्षकों के ऑनलाइन उपस्थिति की बात होने लगी थी, परंतु क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा था।अब इसका क्रियान्वयन होना शुरू हो गया है। इसके लिए परिषद के 1045 स्कूलों में सिम कार्ड […]

मऊJun 27, 2024 / 10:05 am

Abhishek Singh

guest faculty
परिषदीय विद्यालयों में पठन पाठन का माहौल बनाने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। बहुत समय पहले से ही विद्यालयों में शिक्षकों के ऑनलाइन उपस्थिति की बात होने लगी थी, परंतु क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा था।
अब इसका क्रियान्वयन होना शुरू हो गया है। इसके लिए परिषद के 1045 स्कूलों में सिम कार्ड वितरित कर दिया गया।
अब शिक्षकों को अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी ही पड़ेगी। हालांकि तमाम शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध किया है।
आपको बता दें कि मऊ जिले में कुल 1208 परिषदीय विद्यालय हैं। इसमें 761 प्राथमिक,159 उच्च प्राथमिक और 289 कंपोजिट विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में लगभग 6 हजार अध्यापक तैनात हैं। विद्यालयों को ऑनलाइन हाजिरी के लिए पिछले साल ही टैबलेट बांट दिए गए थे,परंतु शिक्षकों ने अपनी आईडी पर सिम खरीदने से इंकार कर दिया था। ऑनलाइन हाजिरी की यह व्यवस्था तब लगा कि ठंडे बस्ते में जा रही। परंतु विभाग ने बीएसए की आईडी पर सिम खरीद कर विद्यालयों को से दिया है और अब 15 जुलाई से ऑनलाइन हाजिरी के भी निर्देश दे दिए गए हैं। इसको ले कर अध्यापकों में काफी हड़कंप मचा हुआ है।
बीएसए संतोष उपाध्याय का कहना है कि अभी जूनियर विद्यालय को टैबलेट नहीं मिला है।अतिशीघ्र उन्हें भी टैबलेट मिल जायेगा।
उधर अध्यापकों का कहना है कि बच्चे स्कूल लेट से आते हैं अतः बच्चों की हाजिरी ऑनलाइन होने से एमडीएम प्रभावित होगा।

Hindi News/ Mau / Mau News: परिषदीय विद्यालयों को मिला सिम कार्ड, नहीं चलेगी शिक्षकों की मनमानी होंगे अनुपस्थित

ट्रेंडिंग वीडियो