script‘बिहार में पुल कर रहे खुदकुशी या चूहे कुतर रहे हैं’ | Tejashwi Yadav took a dig on 4 bridges collapsed in 10 days, says Are bridges in Bihar committing suicide or rats gnawing | Patrika News
राष्ट्रीय

‘बिहार में पुल कर रहे खुदकुशी या चूहे कुतर रहे हैं’

4 Bridge collapsed in Bihar: बिहार में 10 दिनों के अंदर 4-4 पुल गिरने की घटना को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर जोरदार हमला किया है।

पटनाJun 28, 2024 / 05:43 pm

स्वतंत्र मिश्र

Four Bridge collapsed in 10 days in Bihar: बिहार में एक के बाद एक पुल गिरने की घटना लगातार घटती चली जा रही है। इस महीने ही 10 दिन के अंदर 4 पुल धवस्त हो गए। इन घटनाओं को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव (Bihar Ex Deputy CM Tejashwi Yadav) ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) और देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर कटाक्ष करते हुए एक्स पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा कि अब इस धवस्त हुए पुल के बारे में डबल इंजनधारी लोग कह देंगे कि पुल ख़ुदक़ुशी कर रहे है या चूहे पुल कुतर रहे है।

कब और कहां-कहां गिरे पुल?

बिहार में जून महीने में 10 दिनों के अंदर चार पुल धाराशयी हो गए। बिहार के अररिया, सीवान और मोतीहारी के बाद किशनगंज में एक के बाद एक चार पुल जमींदोज हो गए। इन पु​ल के गिरने के बाद लोगों को 4 जून 2024 को गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के धाराशयी होने की घटना भी याद हो आई। बिहार के अररिया में 18 जून 2024 को सिकटी में बकरा नदी पर 12 करोड़ का एक पुल गिर जने का मामला सामने आया। इस घटना को लेकर बिहार सरकार को सोशल मीडिया पर कोसने का सिलसिला थमा भी नहीं था कि चार दिन बाद यानी 22 जून को सिवान में दरौंदा और महाराजगंज ब्लॉक को जोड़ने वाली नहर पर बना पुल गिर गया।
Bridge
Bridge collapsed
एक के बाद एक कई पुल गिर जाने के बाद ऐसा लगने लगा कि बिहार में पुल का निर्माण सीमेंट, छड़ और कंक्रीट से नहीं बल्कि ताश के पत्तों से हो रहा हो जो हवा के जरा से झोंके से ही धवस्त होते चले जा रहे हैं। 22 जून की घटना के अगले ही दिन यानी 23 जून को तीसरा पुल पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में गिर गया। घोड़ासहन ब्लॉक में इस पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। बिहार से पुल गिरने का चौथा मामला 27 जून 2024 को किशनगंज जिले में सामने आया। यहां कनकई और महानंदा नदी को जोड़ने वाली एक छोटी सहायक नदी पर बना पुल ढह गया।

’10 दिन में सिर्फ 4 ही पुल गिरे, 10 तो नहीं गिरे…’

तेजस्वी यादव ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सदाचार के कारण मात्र 10 दिन के अंदर बिहार में करोड़ों की लागत से निर्मित और निर्माणाधीन केवल 4 ही पुल गिरे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा डबल इंजन सरकार के पायलट अब कहेंगे कि शुक्र मनाओ कि 10 दिन में 4 ही पुल गिरे हैं, 10 तो नहीं गिरे है ना? ये पायलट यह भी कहेंगे कि पुल गिरने के दोषी तो विपक्ष और जनता है?

पुल गिरे, भ्रष्टाचार के गुल खिले: Tejashwi Yadav

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने राज्य में लगातार गिर रहे पुल को लेकर सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ’18 वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बेचारे दो-दो उपमुख्यमंत्री तो इन सबके बारे में जानते ही नहीं है। जानकर कर भी क्या लेंगे? ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? डबल इंजनधारी लोग कह देंगे कि पुल ख़ुदक़ुशी कर रहे है या चूहे पुल कुतर रहे है।’

तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर किया जोरदार कटाक्ष

तेजस्वी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री पर भी तंज कसा। उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी कहेंगे, “भाइयों-बहनों, चुपचाप पुल गिरते हुए देखो नहीं तो कथित जंगलराज आ जाएगा। पुल गिरना 𝐀𝐜𝐭 𝐨𝐟 𝐆𝐨𝐝 है। ये मोदी की गारंटी से भी बड़ी गारंटी वाले पुल थे लेकिन ईश्वर की मर्जी के आगे कंक्रीट के पुल की क्या मजाल? मित्रों, बोलो- जय श्री राम!’
यह भी पढ़ेंRahul Gandhi ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को दी बधाई, कहा- विश्वास है कि आप हमें सदन में…

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘मुख्यमंत्री कहेंगे कि पहले पुल गिरता था जी? अब हम लोग एक साथ आ गए है तो पुल गिर रहे हैं। जान लीजिए, एक-एक पुल गिर रहा है। गिर रहा है तो गिर रहा है। ऊ लोग इ किया है जी? ऊ लोग नदी और पानी के साथ मिल ई सब गड़बड़ करता रहता है। हम सब जाँच कराएंगे।’

Hindi News/ National News / ‘बिहार में पुल कर रहे खुदकुशी या चूहे कुतर रहे हैं’

ट्रेंडिंग वीडियो