न ही मृतका की दुकान और मकान की तलाशी करवाई है। एक महीने बाद भी पीड़ित पक्ष के प्राथमिक बयान दर्ज न कराने का यह संभवत: पहला मामला है। जांच कर रहे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सिकाऊ) सुनील पंवार का कहना है कि परिजन ने अभी तक बयान दर्ज नहीं कराए हैं।
लूट ही था इरादा
पुलिस ने जांच के दौरान मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबेदा परवीन का मोबाइल जब्त किया था। उसमें उसकी पति से बातचीत की रिकॉर्डिंग मिली। गुलामुद्दीन ने लूट के लिए किसी को घर बुलाने का बताकर पत्नी व तीनों बेटियों को अपनी साली के घर भेज दिया था। दूसरे दिन उसने पत्नी से बात की थी। जिसमें उसने काम यानि लूट हो जाने और उससे अच्छा माल मिलने की बात की थी। साथ ही उसे मार देने का जिक्र भी किया था। इससे पुलिस का मानना है कि गुलामुद्दीन ने लूट के लिए ही
अनिता को घर बुलाया था।
कर दी थी हत्या
सरदारपुरा प्रथम सी रोड निवासी अनिता चौधरी गत 27 अक्टूबर को ऑटो में गंगाणा गई थी। गुलामुद्दीन ने अंकल बनकर उससे बात की थी और मिलने के बहाने अपने मकान बुलाया था। उसके बाद उसने अनिता की हत्या कर दी थी।