किशोर को जेल भेजा, पिता-पुत्र का सुराग नहीं
एनसीबी ने मिल्कमैन कॉलोनी गली-9 के सामने निवासी सोनाराम बिश्नोई के मकान में दबिश देकर 34 किलो डोडा पोस्त व चूरा पकड़ा था। मादक पदार्थ से भरे दो कट्टे मकान में कमरे से और एक कट्टा कार में मिला था। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर मादक पदार्थ, कार व चक्की जब्त की थी। एक किशोर को संरक्षण में लिया गया था। जांच कर रहे भगत की कोठी थानाधिकारी छत्तरसिंह ने नाबालिग को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे किशोर गृह भेजा गया। सोनाराम व उसका पुत्र दिनेश अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं। जब्त कार डोली निवासी दिनेश राजपुरोहित के नाम है। जो एनडीपीएस एक्ट के एक अन्य मामले में पहले से न्यायिक अभिरक्षा में है।
पूर्व में दो मामले दर्ज होने से वाकिफ थी पुलिस
मकान मालिक सोनाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के दो मामले पहले से दर्ज हैं। एक मामले में तो लाखों रुपए भी जब्त किए गए थे। जमानत पर छूटने के बाद वह फिर से मादक पदार्थ बेचने में लिप्त हो गया था। मादक पदार्थ खरीदने के लिए मकान में लोगों की आवाजाही रहती थी, लेकिन बीट कांस्टेबल व बीट प्रभारी आंखें मूंदे रहे। जो संदेहास्पद है।