scriptजैसलमेर भेजने की बजाय पोकरण में ही हो उपचार : मंत्री | Instead of sending Jaisalmer, treatment should be done in Pokaran itse | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर भेजने की बजाय पोकरण में ही हो उपचार : मंत्री

– अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश- कोविड सैंटर का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

जैसलमेरMay 13, 2021 / 08:03 am

Deepak Vyas

जैसलमेर भेजने की बजाय पोकरण में ही हो उपचार : मंत्री

जैसलमेर भेजने की बजाय पोकरण में ही हो उपचार : मंत्री

पोकरण. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद बुधवार को पोकरण प्रवास पर रहे। मंत्री शाले मोहम्मद बुधवार को सुबह 11 बजे बाद पोकरण पहुंचे। उन्होंने उपखंड अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बताया कि पोकरण क्षेत्र में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। कोरोना के लक्षण होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया जाता है, लेकिन तबीयत बिगडऩे पर उन्हें जैसलमेर रैफर कर दिया जाता है। जैैसलमेर पहुंचने तक मरीज की तबीयत अधिक खराब हो जाती है। ऐसे में चिकित्सा विभाग को मरीजों के उपचार की पोकरण में ही व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से पोकरण के राजकीय अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि फिलहाल पोकरण में ऑक्सीजन के सिलेंडर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। उन्होंने जिला स्तर के अधिकारियों को रेमडेसिविर इंजेक्शन पोकरण अस्पताल में भिजवाने के निर्देश दिए, ताकि गंभीर स्थिति के मरीजों को पोकरण में ही भर्ती कर उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।
कोविड के हालातों व व्यवस्थाओं की समीक्षा
मंत्री ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति, प्रशासन, पुलिस व चिकित्सा विभाग की ओर से किए गए प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध बैड्स, ऑक्सीजन की व्यवस्था, उपचार की व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण शीघ्र शुरू करने, जैसलमेर से प्लांट यहां जल्दी शिफ्ट करने की व्यवस्था करने, क्षेत्र के अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने पोकरण के राजकीय अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 50 बैड्स की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया।
ये रहे उपस्थित
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीणा, उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कमलेश चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, तहसीलदार बंटी राजपूत, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद, अस्पताल के प्रभारी डॉॅ.प्रकाश चौधरी, अतिरिक्त विकास अधिकारी मोहम्मदखां, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी प्रवीण मेहत्ता सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोविड सैंटर में देखी व्यवस्थाएं
मंत्री शाले मोहम्मद ने रामदेवरा रोड पर नगरपालिका के भवन में बनाए गए कोविड कैयर सैंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां भर्ती मरीजों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी। साथ ही अधिकारियों से यहां की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अंबेडकर भवन में कोविड कैयर सैंटर के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखकर अधिकारियों को निर्देशित किया।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर भेजने की बजाय पोकरण में ही हो उपचार : मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो