यहां हर समय मंडरा रहा खतरा
पोकरण कस्बे के गांधी चौक, एको की प्रोल, राउप्रावि केकेबास के पास, फलसूंड तिराहे पर बीओआई के पास, पालीवाल छात्रावास के पास, बस स्टैंड के सामने जोधनगर जाने वाले रास्ते पर, राजकीय अस्पताल की मोर्चरी के पास, फलसूंड रोड पर एक निजी विद्यालय के पास, पंचायत समिति के आगे, सुभाष चौक के अंदर, सालमसागर तालाब के पास सहित करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर ट्रांसफार्मर कम ऊंचाई पर है और उनके फ्यूज खुले पड़े है। ऐसे में किसी व्यक्ति के चपेट में आने से हादसे की आशंका बनी हुई है।
गांवों में झाडिय़ों से हादसे का भय
ग्रामीण क्षेत्रों में कई गांवों में लगे ट्रांसफार्मरों के आसपास समय पर सफाई नहीं हो रही है। जिसके कारण आसपास बबूल व आक की झाडिय़ां लग गई है। ऐसे में करंट फैलने का खतरा बढ़ गया है। साथ ही कई बार ट्रांसफार्मर से चिंगारियां निकलने से आग लगने व हादसे का भय बना रहता है। बावजूद इसके स्थिति जस की तस बनी हुई है।