प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हो रहे महंगाई राहत शिविर : परिहार
– योजना के लिए जिला प्रभारी ने बांधे तारीफों के पुल
प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हो रहे महंगाई राहत शिविर : परिहार
जैसलमेर. राजस्थान सरकार के महंगाई राहत शिविर के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त जैसलमेर जिले के प्रभारी और राजसीको निदेशक सुनिल परिहार ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए महंगाई राहत शिविर वरदान साबित हो रहे हैं। उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से बातचीत में सरकार की तरफ से आयोजित किए जा रहे शिविरों की बढ़-चढ़ कर तारीफ की तथा कहा कि देश स्तर पर इस तरह के शिविर लगा कर जनता को राहत पहुंचानी चाहिए। सुनील परिहार ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा बजट की घोषणाओं को धरातल पर लाने और महंगाई से त्रस्त जनता को राहत दिलाने के लिये महंगाई राहत शिविर शुरू किए गए हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार व पार्टी संगठन, स्थानीय प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और प्रत्येक योजना का लाभ गरीब और हर जरूरतमंद तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को भी आगे आकर आमजन को ऐसी बेहतरीन योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर जैसलमेर नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, राज्य महिला आयोग सदस्य अंजना मेघवाल, जिला प्रवक्ता रूघदान झीबा, पार्षद प्रवीण सुदा, देवकाराम माली भी उपस्थित थे।
परिहार ने दावा किया कि लंपी जैसी खतरनाक बीमारी से प्रदेश में पशुधन को पहुंची क्षति के बाद संवेदनशील सरकार की ओर से पशुधन बीमा योजना शुरू की गई जो राजस्थान जैसे विशाल पशुपालकों की आबादी वाले राज्य के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता एक बार फिर कांग्रेस की सरकार को सत्ता में लाने जा रही है ताकि ऐसी बेहतरीन योजनाओं का जनता पूर्ण लाभ ले सके।
Hindi News / Jaisalmer / प्रदेशवासियों के लिए वरदान साबित हो रहे महंगाई राहत शिविर : परिहार