scriptWeather forecast : मौसम विभाग ने दिया 48 घंटे में आंधी-बारिश का अलर्ट | Yellow alert of Meteorological Department storm and rain till 21 april | Patrika News
जयपुर

Weather forecast : मौसम विभाग ने दिया 48 घंटे में आंधी-बारिश का अलर्ट

Weather forecast :राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ राहत लेकर आएगा। प्रदेश में संभावित बारिश और तेज हवा के कारण तीन से चार डिग्री तक गिरावट की संभावना है। अगले 48 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी और आंधी भी आएगी।

जयपुरApr 18, 2023 / 07:37 pm

Anand Mani Tripathi

UP Weather Alert

Weather forecast :राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ राहत लेकर आएगा। प्रदेश में अभी तापमान 40 डिग्री पार कर रहा है। इसके कारण लोग तपिश झेल रहे हैं। प्रदेश में संभावित बारिश और तेज हवा के कारण तीन से चार डिग्री तक गिरावट की संभावना है। अगले 48 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी और आंधी भी आएगी। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 21 अप्रैल को भी कई इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं हिमालयी क्षेत्रों बर्फबारी की भी संभावना है।

दो से तीन डिग्री की गिरावट

गर्मी के कारण बिजली की खपत काफी बढ़ गई है। कूलर चलने के कारण पानी की मांग बढ़ गई है। ऐसे तापमान में अगर गिरावट होती है तो इसका लाभ मिलेगा और लोगों के बिजली का बिल भी कम आएगा। विभाग ने बताया है कि अगले 3 दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट रहेगी।

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का येलो अलर्ट, आज और कल होगी बारिश आएगी आंधी

दोपहर बाद होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में 19 और 20 अप्रैल दोपहर बाद बारिश और बूंदाबांदी की गतिविधियां होने की प्रबल संभावना है। इसके कारण तापमान में तेजी से तब्दीली आएगी। इससे आम लोगों को राहत भी मिलेगी।

50 किलोमीटर की गति से आंधी
मौसम विभाग ने बताया है कि 48 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हवाओं की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की भी दर्ज की जा सकती है। पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में 19-20 अप्रैल दोपहर बाद आंधी बारिश की गतिविधियां कहीं-कहीं दर्ज होने की संभावना है। आगामी चौबीस घंटों बाद तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

रात हुई गर्म,बारिश से होगी ठंडी
मौसम विभाग ने बताया है कि राजधानी जयपुर में अगले 24 घंटों में बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मंगलवार को जयपुर मौसम विभाग ने राजधानी का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया। यह पिछले तापमान से 2.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। वहीं न्यूनतम तापमान बहुत तेजी से बढ़ गया है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री था। यह 4.7 डिगी ज्यादा रहा।


कब कहां होगी बारिश

19 अप्रेल : अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में तेज आंधी व बारिश।

20 अप्रेल : अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर सहित आसपास के जिला में 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी के साथ बारिश के आसार।

इस सप्ताह आसमान में बादल
19 अप्रेल—आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है ।
20 अप्रेल—आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है ।
21 अप्रेल—आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है ।
22 अप्रेल—आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है ।

https://youtu.be/fIK3_ID3Ly8
https://youtu.be/h6eKHwHSyjQ
https://twitter.com/IMDJaipur/status/1648311889347358722?ref_src=twsrc%5Etfw
//i.ytimg.com/vi/xh3d40ODtNc/hqdefault.jpg

Hindi News / Jaipur / Weather forecast : मौसम विभाग ने दिया 48 घंटे में आंधी-बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो