scriptWeather Update: राजस्थान में बारिश को लेकर बड़ी खबर, अब होने वाला है ऐसा | Weather Update : Big Update Of Rain In Rajasthan, Rain Stopped Now Temperature Will Increase | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में बारिश को लेकर बड़ी खबर, अब होने वाला है ऐसा

जयपुर, बारां सहित कई अन्य जिलों में गुरुवार को तेज बरसात हुई। मौसम विभाग जयपुर में हुई तेज बारिश का पूर्वानुमान लगाने में फेल रहा।

जयपुरNov 11, 2022 / 10:23 am

Santosh Trivedi

weather update

Rajasthan Weather Update: जयपुर, बारां सहित कई अन्य जिलों में गुरुवार को तेज बरसात हुई। मौसम विभाग जयपुर में हुई तेज बारिश का पूर्वानुमान लगाने में फेल रहा। एक दिन पहले ही विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर बताया था कि 10 नवंबर से मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में गिरावट होगी। इस पूर्वानुमान से इतर जयपुर में तेज बारिश हुई। शहर में दोपहर 2 बजे अचानक मौसम बदला और आसमान में घटाएं छा गई। आधे घंटे बाद बरसात शुरू हुई। करीब एक घंटे तक तेज बरसात हुई। इस दौरान 15 मिमी पानी बरसा। सड़कों पर पानी भर गया। अचाकन बदले मौसम से तापमान में 7.6 डिग्री की गिरावट हुई। दोपहर 3.30 बजे तापमान गिरकर 20.1 डिग्री पर पहुंच गया। जबकि 2.30 बजे तापमान 27.7 डिग्री था। बारिश के कारण अचानक सर्दी बढ़ गई। दिन में ही लोगों ने स्वेटर-जैकेट पहन लिए।

यह भी पढ़ें

Good News: अब कोहरे से लेट नहीं होगी Train, ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़ रहा Railway

 

weather update

विभाग का तर्क: स्थानीय दबाव के कारण हुई बारिश
तेज बरसात का पूर्वानुमान नहीं लगाने के पीछ मौसम केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि बरसात स्थानीय दबाव के कारण हुई है। दो दिन पहले बरसात हुई थी, ऐसे में हवा में नमी मौजूद थी। स्थानीय स्तर पर एस सिस्टम बना, जिसे हवा में मौजूद नमी ने सपोर्ट किया। इसके कारण बारिश हुई।



आज से बारिश के आसार नहीं, रात का तापमान तेजी से गिरेगा
मौसम केंद्र जयपुर शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर नहीं रहेगा। ऐसे में बारिश के आसार नहीं है। हालांकि, कुछ स्थानों पर बादल छाए रह सकते हैं। इसी के साथ हवा के पैटर्न में बदलाव होगा। इसके कारण तापमान में गिरावट होगी। रात के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट हो सकती है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Rain Alert: आज भी राजस्थान के कई जिलों में होगी बारिश! यहां बिछी हुई नजर आई ओले की चादर

weather update

 

जयपुर में रात का तापमान 13-14 डिग्री तक गिर सकता है, वहीं शेखावटी में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आ सकता है। वहीं दिन के तापमान में भी 2-3 डिग्री की गिरावट होगी। जिससे ठंड़ का असर और बढेगा। हालांकि, अभी शीतलहर जैसी स्थिति नहीं बनेगी।

https://youtu.be/nch-nnnXQjA

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में बारिश को लेकर बड़ी खबर, अब होने वाला है ऐसा

ट्रेंडिंग वीडियो