scriptShawl Draping Tips: लहंगा, साड़ी या सूट… किसी भी ड्रेस के साथ ऐसे कैरी करें शॉल, विंटर वेडिंग में नहीं लगेगी ठंड | Easy Shawl Draping Tips For Winter Wedding Looks | Patrika News
फैशन

Shawl Draping Tips: लहंगा, साड़ी या सूट… किसी भी ड्रेस के साथ ऐसे कैरी करें शॉल, विंटर वेडिंग में नहीं लगेगी ठंड

Shawl Draping Tips- शॉल को स्टाइल करने के ढेर सारे तरीके हैं। जो आपके लुक को एक नया ट्विस्ट देते हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप सर्दी की शादी में भी परफेक्ट और फैशनेबल दिख सकती हैं।

जयपुरNov 26, 2024 / 05:07 pm

Nisha Bharti

Shawl Draping Tips

Shawl Draping Tips

Shawl Draping Tips: दिसंबर-जनवरी का महीना सर्दियों में शादी का खास मौसम होता है और इस मौसम में पार्टी या शादी के इवेंट्स को अटेंड करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। सर्दी में शॉल न सिर्फ आपको गर्म रखता है, बल्कि यह आपके लुक को परफेक्ट भी बनाता है। शॉल को स्टाइल करने के कई तरीके हैं, जो आपके शादी के आउटफिट को नया और ट्रेंडी बना सकता हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान और ट्रेंडी तरीके, जिसकी मदद से आप अपनी शॉल को शादी के लुक में शामिल कर सकती हैं और स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।

1. दुपट्टा स्टाइल में करें शॉल को ड्रेप (Drape The Shawl In Dupatta Style)

Drape The Shawl In Dupatta Style
अगर आप भारतीय पारंपरिक परिधान यानी साड़ी पहन रही हैं तो शॉल (Shawl Draping Tips) को दुपट्टे की तरह स्टाइल करना एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। साड़ी या लहंगे के साथ शॉल को दुपट्टे की तरह पहनने से यह न सिर्फ आपको ठंड से बचाएगा, बल्कि आपके लुक को भी शानदार बनाएगा। इस शॉल को आप कंधे पर लपेटकर या फिर हल्के पिन से फिक्स कर सकती हैं। यह तरीका न सिर्फ आपको कम्फर्टेबल रखेगा, बल्कि स्टाइलिश लुक भी देगा।

2. वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ शॉल पहनें (Wear Shawls With Western Outfits)

Wear Shawls With Western Outfits
आपका पसंदीदा वेस्टर्न आउटफिट शॉल (Shawl Draping Tips) के साथ भी बेहद खूबसूरत लग सकता है। चाहे आप ड्रेस, स्कर्ट या फिर ट्राउजर पहनें। शॉल को कंधे पर ड्रेप करके एक क्लासी लुक पा सकती हैं। इसे ट्रेंच कोट या श्रग की तरह भी पहन सकती हैं। जिससे आपका लुक और ज्यादा ट्रेंडी हो जाएगा। शॉल को वेस्टर्न कपड़ों के साथ पहनना बहुत ही आसान और स्टाइलिश होता है, साथ ही आपके लुक में चार चांद लगा देता है।

3. श्रग स्टाइल में शॉल पहनें (Wear Shawl In Shrug Style)

Wear Shawl In Shrug Style
अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो शॉल (Shawl Draping Tips) को श्रग की तरह स्टाइल करना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसमें शॉल को कंधे से लटका कर आराम से शरीर के चारों ओर ढीला छोड़ दिया जाता है। यह स्टाइल बहुत ही चीक और आरामदायक होता है। अगर आप सर्दियों में किसी शादी या इवेंट में जा रही हैं तो यह लुक आप पर सूट करेगा और आपको गर्म भी रखेगा।

4. साइड स्लिंग स्टाइल (Side Sling Style)

Side Sling Style
यह कैजुअल और स्टाइलिश तरीका है शॉल (Shawl Draping Tips) पहनने का। साइड स्लिंग स्टाइल में शॉल को एक कंधे से दूसरे कंधे तक लटकाया जाता है। इसे पहनना बेहद आसान है और यह आपको एक सॉफ्ट और रिलैक्स लुक देता है। खासकर शादी या पार्टी में इस स्टाइल को ट्राय कर सकती हैं। इस शॉल को आप ढ़ीला छोड़ने के बजाय थोड़ा टाइट पहन सकती हैं ताकि यह आपके शरीर पर अच्छे से सेट हो जाए।

5. बेल्ट के साथ शॉल पहनें (Wear Shawl With A Belt)

Wear Shawl With A Belt
अगर आप थोड़ा फॉर्मल लुक चाहती हैं तो शॉल को बेल्ट के साथ पहन सकती हैं। इसमें शॉल (Shawl Draping Tips) को कंधे पर डालकर बेल्ट के साथ कमर पर बांध सकती है। इस तरीके को अपनाकर आप अपने लुक को स्लीक और फिटेड बना सकते है। आप इसे वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

6. ओवरसाइज़्ड शॉल स्टाइल (Oversized Shawl Style)

Oversized Shawl Style
आजकल ओवरसाइज़्ड शॉल्स का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो गया है। आप इसे सर्दियों में किसी भी शादी या फॉर्मल इवेंट में पहन सकती हैं। ओवरसाइज़्ड शॉल (Shawl Draping Tips) को ढ़ीला छोड़कर पहनने से एक बहुत ही ग्रेसफुल और एलीगेंट लुक मिलता है। आप इसे साड़ी, लहंगा या फिर सर्दी के किसी भी इवेंट के दौरान आसानी से पहनकर सबसे अलग और सुन्दर दिख सकती है।

Hindi News / Fashion / Shawl Draping Tips: लहंगा, साड़ी या सूट… किसी भी ड्रेस के साथ ऐसे कैरी करें शॉल, विंटर वेडिंग में नहीं लगेगी ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो