Saree Shopping Guide: साड़ी भारतीय महिलाओं की पहली पसंद होती हैं। छोटे से लेकर बड़ी उम्र तक की महिलाएं साड़ी को हर अवसर पर कैरी करना चाहती है। चाहे वो शादी हो, त्योहार या फिर कोई खास पार्टी सही साड़ी आपका लुक बिल्कुल खास बना सकती है। ऐसे में हम अक्सर साड़ी खरीदने का प्लान करते हैं। अगर आप भी साड़ी खरीदना चाहती हैं तो परेशान ना हो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं इसकी मदद से आप आसानी से साड़ी खरीद सकती हैं। आइए जानते हैं, साड़ी खरीदते वक्त किन महत्वपूर्ण बातों को ध्यान रखना चाहिए।
साड़ी खरीदते समय का फैब्रिक का ध्यान रखना सबसे जरूरी होता है। क्योंकि यह न सिर्फ साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाता है, बल्कि पहनने में भी आरामदायक होना चाहिए। मौसम के हिसाब से फैब्रिक का चुनाव करना चाहिए। सर्दी के मौसम में आप वेलवेट या वूल ब्लेंड साड़ियां ड्रेप कर सकती हैं। वहीं गर्मी के मौसम में आप कॉटन साड़ी लें। खास मौकों पर सिल्क, जॉर्जेट, क्रेप या शिफॉन जैसी साड़ियां ज्यादा बेहतरीन रहती हैं।
साड़ी का डिजाइन आपके मौके और पसंद पर निर्भर करता है। शादी या किसी पारंपरिक अवसर के लिए भारी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी परफेक्ट रहती है। वहीं डेली पहने के लिए आप सिंपल और सोफ्ट डिजाइन की साड़ी ले सकते हैं। ध्यान रखें कि साड़ी का डिजाइन आप हमेशा ट्रेंड्स के हिसाब से ही खरीदे। साड़ी डिजाइन से आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
साड़ी की कीमत उसके फैब्रिक, डिजाइन और ब्रांड के हिसाब से बदलती रहती है। अगर आप खास मौके के लिए साड़ी ले रही हैं, तो थोड़ा ज्यादा खर्च करने कर सकती हैं। लेकिन अगर आप रोज इस्तेमाल के लिए साड़ी खरीद रही हैं तो बजट के हिसाब से अच्छी क्वालिटी की साड़ी खरीदें। मार्केट जाने से पहले आप डिसाइड कर लें,कि किस बजट में आपको साड़ी लेनी हैं। ऐसा कर आप अपना और दूकानदार दोनों का समय बचा सकती हैं।
4. साड़ी की लंबाई और चौड़ाई (Length and Width)
साड़ी की लंबाई और चौड़ाई भी सही से चुनना जरूरी होता है। आमतौर पर साड़ी 6 से 9 फीट लंबी होती है। अपनी हाइट के हिसाब से साड़ी की लंबाई चुनें ताकि उसे आसानी से पहन सकें। चौड़ाई का भी ध्यान रखें, ताकि साड़ी को अच्छे से पल्लू में लपेट पाएं।
साड़ी की बॉर्डर पुरे साड़ी लुक को खास बनाती है। अगर आप पारंपरिक या शाही लुक चाहती हैं, तो चंकी गोल्डन या सिल्वर बॉर्डर वाली साड़ी चुन सकती हैं। वहीं अगर आपको सिंपल और एलीगेंट लुक चाहिए तो पतली और सॉफ्ट बॉर्डर वाली साड़ी पर ध्यान दें सकती हैं। बॉर्डर का सही चुनाव आपके पूरे लुक को बदल सकता है।
Hindi News / Fashion / Saree Shopping Guide: परफेक्ट साड़ी शॉपिंग के लिए अपनाएं ये टिप्स, हर मौके पर छा जाएंगी आप