scriptCG Naxal Encounter: मुठभेड़ में 19 नक्सली ढेर, ड्रोन से हो रही निगरानी, अमित शाह बोले- नक्सलवाद को करार जवाब | CG Naxal Encounter: 19 Naxalites killed in encounter, surveillance being done through drones | Patrika News
गरियाबंद

CG Naxal Encounter: मुठभेड़ में 19 नक्सली ढेर, ड्रोन से हो रही निगरानी, अमित शाह बोले- नक्सलवाद को करार जवाब

CG Naxal Encounter: जवानों ने ड्रोन की मदद से जंगल में छिपे नक्सलियों का पता लगाया और एक एक कर ढेर किया। मारे गए नक्सलियों में कुछ पर 1 करोड़ का इनाम भी घोषित था

गरियाबंदJan 21, 2025 / 01:42 pm

चंदू निर्मलकर

CG Naxal encounter news
CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के भालुडिग्गी की पहाड़ियों में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 19 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं अभी तक जंगल में रूक-रूक कर फायरिंग हो रही है। पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि मृत नक्सलियों का आंकड़ा देर शाम तक और बढ़ सकता है। बताया गया कि जवानों ने ड्रोन की मदद से जंगल में छिपे नक्सलियों का पता लगाया और एक एक कर ढेर किया। मारे गए नक्सलियों में कुछ पर 1 करोड़ का इनाम घोषित था।

संबंधित खबरें

CG Naxal Encounter: गरियाबंद में जुटे थे नेशनल और स्टेट लेवल नक्सली लीडर

खबरों माने तो गरियाबंद में नेशनल और स्टेट लेवल के बड़े नक्सली इकट्ठा हुए थे। बस्तर में बढ़ते फोर्स के हमलों के बीच सुरक्षित ठिकाने की तलाश में यहां जुटे थे। भालुडिग्गी इलाके को अब तक नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माना जा रहा था‌, लेकिन ऑपरेशन के बाद यह बड़ा ठिकाना भी साबित हुआ। अभी और भी नक्सलियों के छिपे होने की बात कही जा रही है, जिनकी सर्चिंग के लिए जंगल में ड्रोन भी उड़ाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Naxal Encounter: गरियाबंद मुठभेड़ में 15 नक्सली ढेर, मरने वालों में 1 करोड़ का इनामी भी शामिल… रुक- रूककर हो रही फायरिंग

नक्सलवाद को करारा जवाब: अमित शाह

नक्सलवाद को एक और करारा झटका। नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में हमारे सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से आज नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है।

बढ़ेंगे आंकड़े

गरियाबंद SP निखिल राखेचा का कहना हैं कि दो स्थानों पर अभी भी मुठभेड़ चल रही हैं कुछ और नक्सालियों के मारे जाने की आशंका हैं पर बॉडी रिकवर नहीं हुई हैं फिगर बढ़ेगा।

Hindi News / Gariaband / CG Naxal Encounter: मुठभेड़ में 19 नक्सली ढेर, ड्रोन से हो रही निगरानी, अमित शाह बोले- नक्सलवाद को करार जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो