scriptBasant Panchami 2025 Outfits: बसंत पंचमी के दिन दिखना चाहती हैं बेहद खूबसूरत तो ट्राई करें ये येलो डिजाइनर ऑउटफिट | Yellow Outfit Ideas For Basant Panchami 2025 Outfits | Patrika News
फैशन

Basant Panchami 2025 Outfits: बसंत पंचमी के दिन दिखना चाहती हैं बेहद खूबसूरत तो ट्राई करें ये येलो डिजाइनर ऑउटफिट

Basant Panchami 2025 Outfits: बसंत पंचमी के दिन इन पीले ऑउटफिट को पेयर कर आप फेस्टिवल के दिन अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

मुंबईJan 26, 2025 / 02:21 pm

Nisha Bharti

Basant Panchami 2025 Outfits

Basant Panchami 2025 Outfits

Basant Panchami 2025 Outfits: बसंत पंचमी का त्योहार इस बार 2 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन मां सरस्वती की पूजा और पीले रंग के कपड़े पहनने का विशेष महत्व होता है। बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के कपड़े पहनना बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन को बसंत ऋतु की खुशी और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। अगर आप इस दिन खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ये पीले रंग के आउटफिट्स आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे खूबसूरत आउटफिट्स के बारे में जिन्हें आप पहनकर सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकती हैं।

1. पीली साड़ी (Yellow Saree)

Yellow Saree
Yellow Saree
खास अवसरों पर साड़ी हमेशा एक बेहतरीन और क्लासिक चॉइस होती है। बसंत पंचमी के दिन पीली साड़ी पहनकर आप न सिर्फ खूबसूरत दिखेंगी, बल्कि यह रंग इस दिन को खास बना देगा। इस दिन आप हल्के कढ़ाई वाली साड़ी पेयर कर सकती हैं। आप इसे सिंपल ज्वेलरी और हल्के मेकअप के साथ कैरी कर फेस्टिवल के दिन अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में घूमने का कर रही हैं प्लान तो हिना खान के ड्रेस से लें इंस्पिरेशन

2. येलो कुर्ता और जींस (Yellow Kurta with Jeans)

Yellow Kurta with Jeans
Yellow Kurta with Jeans
    अगर आप चाहती हैं कि आपका लुक कूल और कैजुअल दिखें तो पीला कुर्ता और जींस का कॉम्बिनेशन आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है। इस ड्रेस में आप कंफर्टेबल के साथ-साथ ट्रेंड्स के हिसाब से परफेक्ट भी दिखेंगी। इस दिन खूबसूरत दिखने के लिए आप हल्के वर्क या पैटर्न वाले कुर्ते और लाइट जींस के साथ पेयर कर सकती हैं। इस लुक को और खास बनाने के लिए आप इयररिंग्स, हल्के सेड के लिपिस्टिक के साथ अपने लुक को संवार सकती हैं।

    3. पीला सलवार सूट (Yellow Salwar Suit)

    Yellow Salwar Suit
    Yellow Salwar Suit
      सलवार सूट एक पारंपरिक और कंफर्टेबल आउटफिट है। जो हर उम्र के महिलाओं पर अच्छा लगता है। अगर आप पारंपरिक लुक चाहती हैं, तो पीले रंग का सलवार सूट पेयर कर सकती हैं। आप इसे सिम्पल डिजाइन से लेकर खूबसूरत कढ़ाई वाले डिजाइन्स तक कई स्टाइल्स में पहन सकती हैं। इस लुक को मैचिंग ज्वेलरी और हल्के मेकअप के साथ इस दिन सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं।
      यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी पर ट्राई करें बॉलीवुड एक्ट्रेस की ये 5 फैब्रिक साड़ी, हर कोई करेगा तारीफ

      4. अनारकली सूट (Yellow Anarkali Suit)

      Yellow Anarkali Suit
      Yellow Anarkali Suit
        अगर आप इस दिन कुछ खास और रॉयल लुक के लिए ड्रेस की तालाश में हैं तो पीले रंग की अनारकली सूट परफेक्ट चॉइस हो सकता है। यह ड्रेस फेस्टिवल के दिन कंफर्टेबल के साथ-साथ आपको एक खास और एलीगेंट लुक भी देगी। कढ़ाई, जरी वर्क या हैंडवर्क वाले डिजाइन्स वाले अनारकली सूट पेयर कर सकती हैं। आप इसे स्टाइलिश ज्वेलरी और हेयरस्टाइल के साथ कैरी कर बसंत पंचमी के दिन सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं।

        Hindi News / Lifestyle News / Fashion / Basant Panchami 2025 Outfits: बसंत पंचमी के दिन दिखना चाहती हैं बेहद खूबसूरत तो ट्राई करें ये येलो डिजाइनर ऑउटफिट

        ट्रेंडिंग वीडियो