scriptप्यार में भरतपुर की सविता बनी ललित: 15 लाख में करवाया जेंडर चेंज, पति-पत्नी की तरह रह रहे; ऐसे हुआ खुलासा | Bharatpur girl Savita Gender change in love living with priti like husband and wife in mathura | Patrika News
जयपुर

प्यार में भरतपुर की सविता बनी ललित: 15 लाख में करवाया जेंडर चेंज, पति-पत्नी की तरह रह रहे; ऐसे हुआ खुलासा

एक युवती ने अपनी महिला दोस्त से गहरे प्यार के चलते जेंडर चेंज करवा लिया। आर्य समाज में शादी करके पिछले 15 दिनों से मथुरा में रह रहे थे।

जयपुरJan 27, 2025 / 10:46 am

Lokendra Sainger

jaipur news

ललित सिंह (सविता)

सुना है… लोग प्यार में क्या-क्या नहीं करते। ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है। जहां एक युवती ने अपनी महिला दोस्त से गहरे प्यार के चलते जेंडर चेंज करवा लिया। आर्य समाज में शादी करके पिछले 15 दिनों से मथुरा में रह रहे थे। जयपुर के सांगानेर थाने में उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। पुलिस दोनों को ढूंढते-ढूंढते मथुरा पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ। हालांकि पुलिस ने बालिग होने पर दोनों के बयान दर्ज कर छोड़ दिया।

संबंधित खबरें

करीब सात साल पहले जयपुर की छात्रा से उसका प्रेम-प्रसंग हुआ था। शादी करने के लिए इंदौर में 15 लाख रुपए खर्च कर जेंडर चेंज करवाया था। डॉक्युमेंट में नाम बदलवाकर आर्य समाज में शादी कर ली। जिसके बाद मथुरा में किराए का मकान लेकर रहने लगा। खुलासा तब हुआ जब महिला दोस्त घर छोड़कर मथुरा पहुंच गई। पुलिस गुमशुदगी के मामले में ढूंढते हुए पहुंची।

क्या है पूरी कहानी?

साल 2017 में भरतपुर की रहने वाली सविता अपनी बहन के साथ पढ़ने के लिए जयपुर आई थी। धीरे-धीरे दोनों सहेलियों की दोस्ती प्यार में बदल गई। कोरोना काल के दौर में दोनों एक-दूसरे से बिछड़ गई। हालांकि मोबाइल पर दोनों की अक्सर बातचीत होती रही। साल 2021 में दोनों ने पति-पत्नी बनकर साथ रहने का फैसला लिया। जिसके तहत सविता ने जेंडर चेंज की बात कही।

सविता के जीजा ने बताया हॉस्पीटल

सविता ने पूरी बात अपने जीजा को बताई। जीजा की सलाह पर सविता ने इंदौर के एक हॉस्पिटल में जेंडर चेंज करवा लिया। जेंडर चेंज के लिए करीब 10 महीने में तीन बार सर्जरी हुई। जिसके बाद सविता ने अपा नाम बदलकर ललित सिंह रख लिया। जेंडर चेंज के दौरान उसका करीब 15 लाख रुपए खर्चा हुआ। फिर ललित सिंह ने प्रीति से 24 नवंबर 2024 को जयपुर के आर्य समाज वैदिक संस्थान मंडल में शादी कर ली। शादी के बाद ललित सिंह अपने जीजा के साथ मथुरा चला गया।
यह भी पढ़ें

पति और पत्नी के बीच में आया ‘वो’, तोहफे में मिले मोबाइल ने खोला जयपुर डबल मर्डर का राज!

ललित सिंह ने मथुरा के महावन इलाके में आनंद बिहार में किराए से मकान ले लिया और जीजा के मेडिकल कॉलेज में ही सुपर वाइजर की जॉब करने लगा। उधर, प्रीति के परिजन शादी के लिए लड़का ढूंढने लगे। जिसका ललित सिंह पता चला तो उसने प्रीति को बीएड की पढ़ाई का बहाना बनवाकर मथुरा बुला लिया। परिजनों ने काफी ढूंढने के बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस ने दोनों को छोड़ा

पुलिस मामले की जांच करते हुए मथुरा के महावन इलाके में जा पहुंची। जहां पुलिस का ललित के जीजा से कॉन्टैक्ट हुआ। जीजा ने पुलिस को पूरी कहानी बताई। जिसके बाद पुलिस ललित सिंह और प्रीति को लेकर जयपुर आई। पूछताछ में ललित सिंह के जेंडर चेंज करवाकर लड़की से लड़का बनाने का पता चला। दोनों पिछले 15 दिन से पति-पत्नी के रूप में साथ रह रहे थे। पुलिस ने बालिग होने पर दोनों के बयान दर्ज छोड़ दिया है।

Hindi News / Jaipur / प्यार में भरतपुर की सविता बनी ललित: 15 लाख में करवाया जेंडर चेंज, पति-पत्नी की तरह रह रहे; ऐसे हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो