20 अगस्त के बाद ट्रफ लाइन की बदलेगी चाल
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 20 अगस्त से राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है। राज्य में बारिश का दौर एक बार फिर लौटेगा। इससे किसानों को भी थोड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें – मौसम का ताजा अपडेट, दो घंटे में इन दस जिलों में आकाशीय बिजली के साथ होगी बारिश
18 अगस्त से बदलेगा मौसम – जयपुर मौसम केंद्र निदेशक
जयपुर मौसम केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- प्रदेश के कई इलाकों में आज गुरुवार को हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है। 18 अगस्त से एक बार फिर एक सप्ताह के लिए मौसम साफ हो जाएगा क्योंकि बंगाल की खाड़ी में कोई नया लो प्रेशर सिस्टम डेवलप नहीं हो रहा है।
15 अगस्त 395.2 M.M. बरसात
राजस्थान में मानसून की वजह से औसतन 34 फीसदी बरसात हो चुकी है। 1 जून से 15 अगस्त तक 395.2 M.M. बरसात हो चुकी है।
यह भी पढ़ें – IMD Monsoon Alert : मौसम विभाग का अलर्ट, मानसून इन जिलों पर मेहरबान होगी बारिश