आंधी-बारिश ने गिराया तापमान, आज भी होगी बारिश आएगी आंधी
राजस्थान में केवल कोटा और बांसवाड़ा तापमान 40 डिग्री उससे अधिक रहा। शेष सभी स्थानों पर पारा 40 डिग्री से नीचे ही रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान घटकर 36.8 डिग्री पर पहुंच गया। तापमान में गिरावट के कारण गर्मी से भी राहत मिली। वहीं अलवर के बहरोड क्षेत्र में दोपहर बाद हल्की बरसात व ओलावृष्टि हुई।
पाक से उठा तूफान, हिमालय से विक्षोभ लेकर आया बारिश, इन-इन जगह अगले 2 दिन होगी बारिश
मौसम विभाग के वैज्ञानिक और जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में अगले तीन से चार दिन तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वर्तमान में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किए जा रहे हैं। आगामी 48 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने तथा 22 अप्रैल से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा। शनिवार से तापमान में बढ़ोतरी का फिर से दौर शुरू हो जाएगा।