scriptजानिए जयपुर सहित देश में कहां—कहां लगाया पेट्रोल डीजल ने शतक | today petrol diesel price in jaipur rajasthan latest update | Patrika News
जयपुर

जानिए जयपुर सहित देश में कहां—कहां लगाया पेट्रोल डीजल ने शतक

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 114.14 रुपए प्रति लीटर

जयपुरJul 05, 2021 / 02:33 pm

Ankita Sharma

जानिए देश में कहां—कहां लगाया पेट्रोल डीजल ने शतक

जानिए देश में कहां—कहां लगाया पेट्रोल डीजल ने शतक

रुला रही जुलाई: पांच दिन में 1.10 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल

– इस माह तीसरी बार महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल स्थिर

– जयपुर में अब पेट्रोल 106.64 रुपए , डीजल 98.47 रुपए प्रति लीटर
जयपुर। जुलाई की शुरुआत महंगाई के साथ हुई है। इस माह तेल कंपनियों ने पेट्रोल तीसरी बार महंगा किया है। आज पेट्रोल 37 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ, वहीं डीजल के दाम अपरिवर्तित रहे। इस बढ़ोतरी के बाद जयपुर में अब पेट्रोल 106.64 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.47 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। जुलाई माह में पेट्रोल1 रुपए 10 पैसे और डीजल १८ पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। इस साल तेल कंपनियों ने 61 बार में पेट्रोल 18.07 रुपए प्रति लीटर और 59 बार में डीजल 17.59 रुपए महंगा कर दिया है। चिंता की बात यह है कि ईंधन के दामों में बढ़त का सीधा असर लोगों के जीवन पर पड़ता है। एक तो पेट्रोल—डीजल की बढ़ती कीमत घर का बजट बिगाड़ रही है। दूसरी ओर ईंधन महंगा होने का सीधा मतलब है माल ढुलाई महंगी होना, ऐसे में फल—सब्जी से लेकर दालें और तेल सब महंगा हो रहा है। इसका सीधा असर हर घर पर पड़ रहा है।
श्रीगंगानगर में पेट्रोल 114.14 रुपए प्रति लीटर

प्रदेश के श्रीगंगानगर में अब डीजल 102.60 रुपए और पेट्रोल114.14 रुपए प्रति लीटर हो चुका है। जिले के रूप में पूरे देश में ये पेट्रोल और डीजल के सबसे अधिक भाव हैं।
वृद्धि पर विराम लगने की संभावना कम

वहीं क्रूड के दामों के स्तर को देखते हुए फिलहाल पेट्रो उत्पादों के दामों पर विराम लगने की कोई संभावना नहीं दिख रही है। आज सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल के भाव कमोबेश तेजी के साथ 76.07 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे हैं। डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल के दाम 75.06 डॉलर प्रति बैरल बने हुए हैं। जबकि ब्रेंट के दाम 26 जून को 76.18 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल के भाव 74.05 डॉलर प्रति बैरल पर थे।
यहां ईंधन का शतक

राजस्थान सहित मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपए के पार पहुंच चुके हैं। वहीं महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है। आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 99.86 रुपए जबकि डीजल का दाम89.36 रुपए प्रति लीटर है।

Hindi News / Jaipur / जानिए जयपुर सहित देश में कहां—कहां लगाया पेट्रोल डीजल ने शतक

ट्रेंडिंग वीडियो