scriptSardul Sports School ने रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन मांगे | Sardul Sports School invites applications for admission on vacant seat | Patrika News
जयपुर

Sardul Sports School ने रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन मांगे

सादुल स्पोट्र्स स्कूल ने रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन मांगे

जयपुरJul 05, 2021 / 08:56 pm

Rakhi Hajela

Sardul Sports School ने रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन मांगे

Sardul Sports School ने रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन मांगे



जयपुर, 5 जुलाई
सादुल स्पोट्र्स स्कूल बीकानेर (Sardul Sports School.bikaner ) में एडमिशन लेने के इच्छुक विद्यार्थी नए शिक्षा सत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्कूल प्रशासन ने 12 खेलों में आयु वर्ग के अनुसार रिक्त सीटों पर आवासीय छात्रों के प्रवेश के लिए यह आवेदन मांगे गए हैं। इन 12 खेलों में एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, क्रिकेट,फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो.खो, टेबल.टेनिस, वालीबॉल और कुश्ती शामिल हैं।
एडमिशन के लिए एप्लाई करने वाले छात्र की आयु 31 दिसम्बर 2021 को कक्षा 6 से 8 तक के लिए 14 वर्ष, कक्षा 9 से 10 तक 17 वर्ष और कक्षा 11 से 12 तक 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 10वीं से 12वीं कक्षा में एडमिशन के लिए छात्र के पास विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्बंधित खेल का प्रमाण.पत्र अनिवार्य है। आवेदन पत्र 7 जुलाई से कार्यालय दिवस के दौरान प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध होंगे। आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 6 अगस्त निर्धारित की गई है।
छात्र आवेदन पत्र डाक से मंगवाने के लिए स्वयं का पता लिखा लिफाफा और 200 रुपए का रेखांकित पोस्टल ऑर्डर प्रधानाचार्य सादुल स्पोट्र्स स्कूल, बीकानेर के नाम से भेजे जा सकते हैं। जिन छात्रों ने सत्र 2020-21 में आवेदन किया था उन्हें पुन: आवेदन पत्र भरने की आवश्यकता नहीं है।

Hindi News / Jaipur / Sardul Sports School ने रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन मांगे

ट्रेंडिंग वीडियो