मौसम विभाग का येलो अलर्ट, आज और कल होगी बारिश आएगी आंधी
पश्चिमी विक्षोभ लेकर आया राहत
राजस्थान में दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके कारण मौसम बदल गया है। इसके साथ ही जम्मू—कश्मीर में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ आए हैं। इस समय वेदर वेल्ट राजस्थान में खिसकी हुई है। पंजाब से सटे पाकिस्तान सीमा के साथ एक तूफान तंत्र बंना हुआ है। इसकी लाइन हरियाणा, राजस्थान होते हुए मध्यप्रदेश तक बन रही है। यही वजह है कि यहां बूंदाबांदी हो रही है और अगले तीन दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश होगी।
तीन दिन कम रहेगा तापमान
जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि आंधी और बारिश के कारण तापमान में अगले तीन दिनों में राहत आएगी। इससे लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी। कुछ स्थानों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में 19 और 20 अप्रैल दोपहर बाद बारिश और बूंदाबांदी की गतिविधियां होने की प्रबल संभावना है। दिन और रात के तापमान में तेजी से कमी आएगी।
मौसम विभाग ने दिया 48 घंटे में आंधी-बारिश का अलर्ट
50 किलोमीटर की गति से आएगी आंधी
मौसम विभाग ने बताया है कि 48 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हवाओं की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की भी दर्ज की जा सकती है। पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में 19-20 अप्रैल दोपहर बाद आंधी बारिश की गतिविधियां कहीं-कहीं दर्ज होने की संभावना है। आगामी चौबीस घंटों बाद तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
आज यहां होगी बारिश
19 अप्रेल : अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में तेज आंधी और बारिश होगी।
20 अप्रेल : अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर सहित आसपास के जिला में 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी के साथ बारिश के आसार हैं।