सांसद बेनीवाल ने बताया है कि बजरी माफियाओं के इसी आतंक के विरोध में आज रियांबड़ी कस्बे में आरएलपी का हल्ला बोल प्रदर्शन है। इस प्रदर्शन के ज़रिये बजरी की दरों को कम करवाने और बजरी ठेकेदारों की मनमानी के खिलाफ हूंकार भरी जाएगी। गौरतलब है कि आरएलपी पार्टी प्रदेश में बजरी की दरों को कम करवाने को लेकर संघर्षत है।
बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद: बेनीवाल
सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया कि नागौर ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में बजरी माफिया सक्रिय हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के संरक्षण के कारण ही बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और आय दिन वे संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बजरी माफियाओं के सामने प्रदेश की पुलिस भी मूक बनी हुई है।
अवैध खनन का हॉटस्पॉट बना रियांबड़ी
नागौर जिले का रियांबड़ी उपखंड मुख्यालय अवैध बजरी खनन का हॉट स्पॉट बना हुआ है। यहां बजरी खनन को लेकर बने तमाम तरह के नियम-कायदों की धज्जियां उड़ने की खबरें समय-समय पर आती रही हैं।
शिकायतों में पाया गया है कि बजरी के लीजधारक और ठेकेदार कागजों में खनन स्थल कहीं और दर्शाते हैं और वास्तविक खनन कहीं और करते हैं। ये अवैध खनन कार्य चरागाह और सरकारी भूमि पर भी बेरोकटोक जारी हैं। वहीं ओवरलोड वाहनों में बजरी का परिवहन करवाकर जबरदस्त चांदी कूटने के मामले भी सामने आते रहते हैं।