बरसात के कारण दोपहिया चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। परकोटे में अपेक्षाकृत अच्छी बारिश हुई। जिससे सड़कों पर पानी बह निकला। चांदी की टकसाल, रामगढ़ मोड़, जौहरी बाजार, नेहरु बाजार, गणगौरी बाजार सहित विभिन्न बाजारों व रास्तों पर पानी भर गया। पानी में आनंद लेने बच्चे व युवा सड़क पर आ गए। पानी जमा होने के कारण कई स्थानों पर जाम की स्थिति भी बन गई। मौसम विभाग ने शहर में 2.7 मिमी बारिश दर्ज की।
परकोटे में तेज रही बरसात-
रविवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही रही। 11 बजते-बजते काले बादल घुमड़ आए और एक बजे बाद बारिश शुरू हो गई। परकोटे में बारिश के कारण बरामदों के नालों से भी पानी बहने लगा। रामगढ़ मोड़ पर ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं जलमहल, नाहरगढ़ आदि स्थानों पर लोग मौसम का आनंद लेने पहुंचे।
नाले जाम, सामने आई हकीकत-
अभी तक मानसून शहर में पहुंचा नहीं है, प्री-मानसून बारिश में नालों की सफाई की हकीकत सामने आ गई। नाले जाम होने के कारण सड़क पर पानी के साथ कचरा बहने लगा। इसी कारण पानी की निकासी में भी दिक्कत आई। यहीं स्थिति रही तो मानसून के दौरान समस्या अधिक बढ़ेगी।
डेढ़ घंटे में तापमान 9.6 डिग्री गिरा-
जयपुर में बारिश के बाद तापमान 9.6 डिग्री गिर गया। 1.30 बजे अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो बारिश के बाद 3 बजे 27 डिग्री पर पहुंच गया।
पहली तेज बारिश, खुली व्यवस्थाओं की पोल-
पहली तेज बारिश ने व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। थोड़ी ही देर की बारिश में सड़कें लबालब हो गईं और पानी निकलने में घंटों लग गए। जबकि, दोनों ही नगर निगम की ओर से दावा किया जा रहा था कि नाले साफ कर दिए गए हैं। पांच करोड़ रुपए से अधिक नाला सफाई के नाम पर खर्च किए गए हैं। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि पानी निकलने में समय लगता है। कुछ ही नाले बचे हैं, जो साफ नहीं हो पाए हैं।
सी जोन बायपास की सर्विस रोड का बुरा हाल-
200 फुट बायपास स्थित सी जोन बायपास की सर्विस रोड पर पानी निकासी नहीं होने से वाहन चालक परेशान रहे। पास की कॉलोनियों में पानी जाना शुरू हो गया। गंगा सागर कॉलोनी निवासी नीरज नाटाणी ने बताया कि यहां आसपास पानी के चलते निकलना मुश्किल हो गया। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 29 जून को शीर्षक ‘जिम्मेदारों की उलटी चाल..पानी निकासी नहीं, सड़कें चमकाने पर ध्यान’ खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया था कि सी जोन बायपास के दोनों ओर नालियां तो बना दीं, लेकिन पुलिया पर इनको जोड़ा नहीं गया है।