scriptRSSB : कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा पर अपडेट, नियंत्रण कक्ष की स्थापना | Rajasthan Staff Selection Board Junior Instructor Direct Recruitment Exam Update Control Room Establishment | Patrika News
जयपुर

RSSB : कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा पर अपडेट, नियंत्रण कक्ष की स्थापना

RSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 16 एवं 18 नवंबर को कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा-2024 आयोजित करेगी। इसके लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है।

जयपुरNov 14, 2024 / 06:54 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Staff Selection Board Junior Instructor Direct Recruitment Exam Update Control Room Establishment
RSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 16 एवं 18 नवंबर, 2024 को कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन करेगा। परीक्षा का आयोजन चार पारियों में (प्रथम पारी प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक) आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 5 हजार 450 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 18 नवंबर, 2024 तक किया जाएगा।

परीक्षा के लिए 9 उप समन्वयक व एक उड़नदस्ता दल तैनात

नियंत्रण कक्ष 15 नवंबर एवं 17 नवंबर 2024 तक प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 16 नवंबर एवं 18 नवंबर 2024 को प्रातः 8 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के लिए 9 उप समन्वयक एवं एक उड़नदस्ता दल की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें

रेलवे का अलर्ट, जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य, चार जोड़ी ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द

जानकारियां प्रदान की जाएंगी

जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किए गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी। जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Good News : बल्ले-बल्ले, मंडी में आने लगा अलवर का नया प्याज, भावों में आई भारी गिरावट

अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई

उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

Hindi News / Jaipur / RSSB : कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा पर अपडेट, नियंत्रण कक्ष की स्थापना

ट्रेंडिंग वीडियो