scriptराजस्थान सरकार ने शहीदों के नाम पर रखे 15 स्कूलों के नाम, यहां देखें सूची | Rajasthan government 15 government school name martyrs | Patrika News
जयपुर

राजस्थान सरकार ने शहीदों के नाम पर रखे 15 स्कूलों के नाम, यहां देखें सूची

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में 15 राजकीय विद्यालयों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने का आदेश जारी कर दिए है।

जयपुरMar 07, 2019 / 06:03 pm

Kamlesh Sharma

ashok gehlot
जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में 15 राजकीय विद्यालयों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाने का आदेश जारी कर दिए है। यह जानकारी गुरुवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दी हैं। डोटासरा ने कहा कि सरकार शहीदों की शहादत को नमन करती है और उनके परिजनों के प्रति संवेदनशील है।
डोटासरा ने बताया कि राज्य चूरू, नागौर और झुन्झुनूं जिलों के तीन-तीन राजकीय विद्यालयों, अलवर और सीकर के दो-दो और जैसलमेर और जोधपुर के एक-एक राजकीय विद्यालय का नामकरण शहीदों के नाम पर किया गया है। डोटासरा ने कहा कि शहीदों के नाम पर राजकीय विद्यालयों का नामकरण किए जाने से संबंधित फाइल पिछली सरकार ने लम्बे समय से लम्बित रखी थी। इन फाइलों का निस्तारण करते हुए इस संबंध में त्वरित आदेश जारी किए हए हैं।
इन स्कूलों का किया नामकरण

चूरु
— शहीद राजेश कुमार फगेडिया राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय
— शहीद हैड कानि. पाल सिंह राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जसरापुर
— शहीद जीडीआर रामकुमार सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय लादडिया
नागौर

— शहीद तेज सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुर लाडनू
— शहीद चौखाराम राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामदेवरा मंदिर कुड़छी खींवसर
— शहीद चम्पालाल गिल राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिलों की ढाणी साजूं डेगाना
झुंझुनूं
— शहीद मेजर एमएच खान राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय धनूरी अलसीसर
— शहीद सुबेदार निहाल सिंह राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय नूनिया गोठडा चिडावा
—शहीद भीम सिंह शौर्यचक्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसरापुर
अलवर
— शहीद हवलदार परसराम झांजरिया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलवा,किशनगढ़बास
— शहीद लांस नायक भागचन्द गुर्जर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बादसू कठूमर

सीकर
— शहीद रामचन्द्र भास्कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय उत्तरी ढाणी थोरासी धोद
— शहीद सोहन लाल यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाडली
जैसलमेर
शहीद कानसिंह सोलंकी राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, बडोडा गांव

जोधपुर
शहीद ओमप्रकाश जाखड़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय पूनियां की बासनी, बावड़ी

Hindi News / Jaipur / राजस्थान सरकार ने शहीदों के नाम पर रखे 15 स्कूलों के नाम, यहां देखें सूची

ट्रेंडिंग वीडियो