राजस्थान रोडवेज मुख्यालय से सभी मुख्य प्रबन्धकों को पाबंद किया गया है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा-2020 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थीयों को आने-जाने की सुविधा प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त आईडी के आधार पर एक दिवस पूर्व एवं परीक्षा के एक दिवस बाद के लिए निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करावें। परीक्षार्थी के गांव व शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने व वापिस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर एक से अधिक कनेक्टींग बस का उपयोग कर सकेंगे।
राजस्थान में होने जा रही REET से बड़ी भर्ती परीक्षा, इतने लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, जानें Exam Date
वनपाल, वनरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापितवनपाल व वनरक्षक दोनों भर्ती परीक्षाओं के लिए जिला कलक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। दोनों भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड करवाएगा। वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा-2020 का आयोजन 6 नवम्बर प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक किया जाएगा। वहीं वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2020 का आयोजन 12 व 13 नवम्बर को चार चरणों में होगा।
वनरक्षक में एक पद पर 712, वनपाल में 6 हजार
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से छह नवंबर को वनपाल भर्ती और 12 और 13 नवंबर को वनरक्षक भर्ती परीक्षा होगी। वनपाल भर्ती 99 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें 5.98 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे। एक पद पर करीब 6 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।
इसी प्रकार वनरक्षक परीक्षा 2300 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इसमें 16.98 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे। एक पद के लिए करीब 712 अभ्यर्थी बैठेंगे। वनपाल भर्ती के ई प्रवेश पत्र 28 अक्टूबर से और वनरक्षक भर्ती परीक्षा के ई प्रवेश पत्र 4 नवंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे।