Rajasthan election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 करीब आ गए हैं। माहौल गरम हो गया है। सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा-कांग्रेस के साथ-साथ कई छोटे-बड़े राजनीतिक दल भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। यूपी में अपनी धमक जमाने वाली आजाद समाज पार्टी 20 अगस्त को जयपुर में सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इस सम्मेलन में भीम आर्मी के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिगुल बजाएंगे। दलित और वंचित वर्ग पर होने वाले अत्याचारों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की जाएगी। इस महासम्मेलन में अनुसूचित जाति और जनजाति के हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में चंद्रशेखर ने अपने समर्थकों से 20 अगस्त को जयपुर कूच करने का आह्वान किया है।
साइकिल यात्रा हनुमानगढ़ से शुरू, 20 को पहुंचेगी जयपुरआजाद समाज पार्टी के जयपुर में 20 अगस्त को होने वाले सामाजिक न्याय सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई है। आजाद समाज पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने हनुमानगढ़ से लेकर जयपुर के बीच साइकिल यात्रा निकाली है। यह साइकिल यात्रा 17 अगस्त को सुबह 9 बजे हनुमानगढ़ जिले के भादरा से शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि साइकिल यात्रा झुंझुनू तक पहुंच चुकी है। 20 अगस्त को जयपुर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें –
Rajasthan Election : राजस्थान चुनाव के लिए भाजपा का बड़ा फैसला, Sankalp Patra समिति का गठन, इनको दी गई जिम्मेदारी
दलित और वंचित वर्ग की नई आवाज बने चंद्र शेखर
पिछले कुछ वर्षों में चंद्रशेखर आजाद दलित और वंचित वर्ग की एक नई आवाज बनकर उभरे हैं। वह देश के कई राज्यों में रैलियां निकाल कर दलित और वंचित वर्ग की जहां आवाज बुलंद कर रहे हैं वहीं उनकी राजनीतिक चेतना भी जगा रहे हैं। चंद्रशेखर ने आह्वान किया कि न्याय पाने के लिए सत्ता में भागीदारी जरूरी है। राजस्थान में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव हैं। इसलिए चंद्रशेखर अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर आ रहे हैं। जयपुर महासम्मेलन में चंद्रशेखर चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें –
Rajasthan Politics : कांग्रेस नेता का बड़ा एलान, सुन कर खुशी से झूमे टिकट के दावेदार Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : आजाद समाज पार्टी का जयपुर में 20 अगस्त को सामाजिक न्याय सम्मेलन, भीम आर्मी चीफ करेंगे बड़ा एलान