scriptडमी कैंडिडेट्स और दोहरे आवेदन का खेल खत्म: भर्ती परीक्षाओं में आधार सत्यापन का बड़ा कदम | The game of dummy candidates is over: Big step towards Aadhaar verification in recruitment exams" | Patrika News
जयपुर

डमी कैंडिडेट्स और दोहरे आवेदन का खेल खत्म: भर्ती परीक्षाओं में आधार सत्यापन का बड़ा कदम

Biometric Verification: दोहरे आवेदन एवं डमी कैंडिडेट पर लगेगी आधार सत्यापन से लगाम, कार्मिक विभाग ने भी दिया आयोग को अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक सत्यापन का अधिकार

जयपुरNov 28, 2024 / 07:24 pm

rajesh dixit

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं में बढ़ती जालसाजी, डमी कैंडिडेट्स और दोहरे आवेदन जैसे मुद्दों पर सख्ती दिखाते हुए आधार बायोमेट्रिक सत्यापन लागू करने का फैसला किया है। यह कदम सिर्फ आयोग की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाएगा, बल्कि नकल माफियाओं और फर्जी अभ्यर्थियों के खेल को भी हमेशा के लिए खत्म कर देगा।

जयपुर। राजस्थान लोकसेवा आयोग को राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग से भी अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक सत्यापन की अनुमति प्राप्त हो गई है। 27 नवंबर 2024 को जारी की गई अधिसूचना अनुसार आयोग अभ्यर्थियों के द्वारा किए जाने वाले दोहरे आवेदनों की छंटनी, अभ्यर्थियों के सत्यापन, जालसाजी एवं डमी कैंडिडेट की रोकथाम के लिए आधार सत्यापन प्रणाली का उपयोग कर सकेगा। इससे पूर्व माह सितंबर 2024 में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा भी आधार कार्ड के माध्यम से अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन करने की अनुमति आयोग को प्राप्त हो गई थी।

ऑनलाइन आवेदन जांच से लेकर साक्षात्कार तक, हर चरण में होगा बायोमेट्रिक सत्यापन

आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों यथा- ऑनलाइन आवेदन जांच, साक्षात्कार, काउंसलिंग, दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा व नियुक्ति में अभ्यर्थी की पहचान का सत्यापन इसके माध्यम से किया जा सकेगा। गत् समय के दौरान सामने आए डमी अभ्यर्थियों के प्रकरणों को देखते हुए आधार बायोमैट्रिक सत्यापन आयोग की विश्वसनीयता तथा कार्य प्रणाली में मील का पत्थर सिद्ध होगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग के आग्रह पर कार्मिक विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 8 मई 2024 को इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार को पत्र प्रेषित किया गया था। इस पर कार्यवाही करते हुए आधार एक्ट 2016 की धारा 4 एवं आधार ऑथेंटिकेशन फॉर गुड गवर्नेंस नियम 2020 के अंतर्गत अभ्यर्थियों की पहचान सत्यापित करने के उद्देश्य से आधार सत्यापन का लिंक प्रदान किया गया था। इसी क्रम में राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा भी आयोग को इसका उपयोग करने की अनुमति के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह आयोग की कार्यप्रणाली तथा भर्ती परीक्षाओं की शुचिता में वृद्धि के दृष्टिगत महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
यह भी पढ़ें

salary hike: एक दिसम्बर से कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले: सैलरी में बम्पर इजाफा

आवेदन से लेकर परीक्षा प्रक्रियाओं तक में महत्वपूर्ण बदलाव

उल्लेखनीय है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षाओं की शुचिता भंग करने तथा जालसाजी करने वाले व्यक्तियों व नकल गिरोहों पर लगाम के लिए आवेदन से लेकर परीक्षा प्रक्रियाओं तक में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इनमें वन टाइम रजिस्ट्रेशन के दौरान अंगूठा निशानी, लाइव फोटो कैप्चर, ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प, इंटरव्यू में बोर्ड आवंटन जैसी विशेष प्रक्रियाएं सम्मिलित है। आधार बायोमेट्रिक सत्यापन सुविधा प्राप्त होने से आयोग अब और अधिक सशक्त हो सकेगा तथा जालसाजी कर परीक्षाओं में सम्मिलित होने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकेगी। आयोग द्वारा प्रक्रिया के संचालन हेतु बुनियादी संसाधन जुटा लिए गए हैं एवं शीघ्र ही चरणबद्ध रूप से अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन व्यवस्था आयोग द्वारा प्रारंभ की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / डमी कैंडिडेट्स और दोहरे आवेदन का खेल खत्म: भर्ती परीक्षाओं में आधार सत्यापन का बड़ा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो