एडिसीपी आशाराम चौधरी ने बताया कि जयंती नगर आगरा रोड निवासी विश्राम उर्फ राजकुमार मीणा (32), खानिया बंधा खोह नागोरियान निवासी चेतराम मीणा (29), शैलेश मीणा (21) और जगतपुरा निवासी मोहन बैरवा (21) को गिरफ्तार किया है। सरगना विश्राम कुख्यात वाहन चोर है। उसके खिलाफ वाहन चोरी के 37 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
शराब-स्मैक के लिए वाहन चोरियां
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के सदस्य शराब पीने और स्मैक का नशा करने के आदी हैं। आरोपी नशा करने के लिए वाहन चुराकर मैकेनिक मोहन बैरवा को दे देते थे। मोहन चोरी की बाइक के पार्ट्स निकाल लेता था। गिरोह के सदस्य उन पार्ट्स को कम दामों पर बेचकर अपने शौक पूरे करते थे। आरोपियों ने मालवीय नगर, जवाहर सर्कल, खोह नागोरियान, बजाज नगर, शिप्रापथ, विधायकपुरी, शिवदासपुरा, दौसा कोतवाली व अन्य इलाकों से कई वाहन चुराने की वारदात कबूल की है।
बिना नंबर की कार बेचने की फिराक में थे
अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के कांस्टेबल रोहिताश को सूचना मिली थी कि विश्राम साथियों के साथ कानोता रोड पर बिना नम्बर की कार बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिना नम्बर की कार में बैठे युवकों से पूछताछ की। कार बजाज नगर इलाके से पिछले महीने चोरी करना बताया और कहा कि वे इसे बेचने की फिराक में थे।