ये अपील हो रही थी वायरल ( Jaipur News ) ”सभी भाइयों से गुज़ारिश है 24/03/2020 को रात 10 बजे सभी मुसलमान भाई अपनी-अपनी छतो पर चढ़कर एकसाथ ठीक 10 बजे अज़ान दें। ताकि पूरे मुल्क में एक साथ अज़ान कि आवाज़ आए। जो अज़ान बड़े – बड़े तूफ़ान और आग को खतम कर सकती है। इंशाअल्लाह कोरोना वायरस को भी खतम करेगी। (आमीन)
इस मामले पर शहर के मुस्लिम विद्वान सैय्यद मोहम्मद कादरी ने बताया कि कुदरत की ओर से आई मुसीबतों जैसे, तेज बारिश, तूफान के समय इस तरह अजान दी जाती है। कोरोना वायरस की महामारी मानव जाति पर एक संकट है। इसलिए आज से रात 10 बजे इन अजानों का सिलसिला शुरू किया है। इसका मकसद है कि अल्लाह हमें इस अजाब से बचाए और मानव जाति पर रहम करे। ये अजाने छत पर बिना माइक के दी जाती हैं।
दूसरी ओर सिन्धी समाज ( Sindhi Samaj ) के आराध्य वरूणावतार भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव बुधवार को मनाया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते इस बार मंदिरों में बड़े आयोजन नहीं होंगे। घरों में ही लोग भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना करेंगे। सिन्धी समाज के लोग इस बार विशेष रूप से कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए पल्लव प्रार्थना करेंगे।