जानकारी के मुताबिक़ ब्रिटिश बोर्ड ऑफ़ फिल्म क्लासिफिकेशन यानी बीबीएफसी ने दीपिका और रणवीर स्टारर फिल्म पद्मावती को रिलीज़ की हरी झंडी दे दी है। चौंकाने वाली बात तो ये है कि ब्रिटिश बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट के रिलीज़ करने का फैसला किया है। ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 12A ऑडियंस के लिए (12 साल और उससे ऊपर की उम्र के बच्चे, वयस्क के साथ देख सकते हैं) पास कर दिया है।
ब्रिटिश बोर्ड ने ब्रिटेन में इस फिल्म की रिलीज़ तारीख एक दिसंबर तय की है। ज़ाहिर है फिल्म को ब्रिटेन में अनुमति मिलने के बाद अब तक चौतरफा घिरे भंसाली और उनकी टीम को कुछ तो राहत ज़रूर मिलेगी।
गौरतलब है कि फिल्म में विवादित दृश्यों को लेकर देश भर में विवाद इस तरह से गहरा गया था कि राज्य सरकारों को फिल्म बैन करने तक का ऐलान कर देना पड़ गया है। राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश और गुजरात की राज्य सरकारों ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का फैसला किया है।
देश भर में हुए ज़बरदस्त विरोध-प्रदर्शन फिल्म पद्मावती को बैन कराने की मांग को लेकर देश के कई हिस्सों में ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया। कई जगहों में तो सिनेमा थियेटर्स में तोड़-फोड़ तक हुई। राजपूत संगठनों ने तो फिल्म का विरोध किया ही उनके समर्थन में कई अन्य सामाजिक और धार्मिक संगठन भी उतर आये।
.. इधर सेंसर बोर्ड ने अटकाया भारत में फिलहाल फिल्म पद्मावती की रिलीज़ को लेकर सस्पेंस बरकरार है। राजपूत सहित अन्य संगठन फ़िल्म को किसी भी सूरत में रिलीज नहीं होने देने पर उतारू हैं। फिल्म को भारतीय सेंसर बोर्ड ने ये कहते हुए पास करने से इंकार कर दिया था कि इसमें कई तरह की तकनीकी खामियां रह गईं हैं। सेंसर बोर्ड के मुताबिक़, सर्टिफिकेशन के लिए फिल्म से जुड़े दस्तावेजों की जांच की गई तो आवेदन अधूरा पाया गया। उन्हें इसे दूर करने की बात कहते हुए वापस लौटा दिया गया है।