प्रदेश में सुस्त पड़ा मानसून
10 जुलाई के आसपास अन्य भागों में प्रवेश करेगा मानसूनश्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में लू का अलर्ट
जयपुर, 5 जुलाई
प्रदेश में सुस्त पड़ा मानसून अगले चार पांच दिन के बाद एक बार रफ्तार पकड़ सकता है। सोमवार को प्रदेश के अजमेर, डबोक, कोटा, चूरू, भीलवाड़ा, पिलानी, सीकर, सवाई माधोपुर,धौलपुर में बरसात रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा की स्थिति राजस्थान के बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर जिले से गुजर रही है। परिस्थितियां अनुकूल रहने पर 10 जुलाई के आसपास मानसून के प्रदेश के शेष भागों में प्रवेश करने की संभावना है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को भरतपुर, दौसा, झालावाड़, राजसमंद में कहीं कहीं पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई है। वहीं श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में कहीं कहीं पर लू चलने का यलो अलर्ट दिया है। बुधवार और गुरुवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा जबकि 9 जुलाई को भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन,वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
तापमान में होगी बढ़ोतरी
पिछले 24 घंटे की बात करें तो श्रीगंगानगर सबसे अधिक गर्म 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा बीकानेर, वनस्थली, पिलानी, सवाई माधोपुर, धौलपुर, पाली, टोंक और बूंदी का दिन का तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 37.5 27.0
जयपुर 39.8 24.6
कोटा 38.9 29.2
डबोक 35.4 26.0
बाड़मेर 38.3 28.6
जैसलमेर 39.0 27.9
जोधपुर 39.0 30.5
बीकानेर 40.6 30.9
चूरू 39.5 24.5
श्रीगंगानगर 41.8 29.6
भीलवाड़ा 38.0 26.4
वनस्थली 40.2 26.5
अलवर 39.8 20.9
पिलानी 40.8 25.7
सीकर 39.5 24.6
चित्तौडगढ़़ 37.0 27.1
फलौदी 39.8 31.6
सवाई माधोपुर 41.4 28.6
धौलपुर 42.1 28.4
पाली 41.7 32.2
नागौर 39.6 30.0
टोंक 40.7 27.5
बूंदी 40.0 28.0
Hindi News / Jaipur / प्रदेश में सुस्त पड़ा मानसून