ज्योतिषाचार्य पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि बुध ग्रह बुद्धि, धन व व्यापार का कारक होता है। बुध ग्रह मिथुन राशि का स्वामी है, ऐसे में वह अपनी स्वराशि में प्रवेश कर रहा है, जिससे मिथुन राशि के साथ तुला व वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सफलता और उन्नति दायक होगा। बाकि के लिए यह सामान्य रहेगा।
— सूर्य 16 जुलाई को आएंगे कर्क राशि में
— शुक्र 17 जुलाई को सिंह में करेंगे राशि परिवर्तन
— मंगल 20 जुलाई को सिंह राशि में आएंगे
— 20 जुलाई को गुरु सुबह 10.28 बजे धनिष्ठा नक्षत्र में आएंगे
कौन कब तक रहेगा राशि में
— बुध 25 जुलाई तक मिथुन में रहेंगे
— सूर्य 16 अगस्त तक कर्क राशि में रहेंगे
— शुक्र 11 अगस्त तक सिंह राशि में रहेंगे
— मंगल 6 सितंबर तक सिंह राशि में रहेंगे