राजस्थान के जेलकर्मी 13 जून से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
जयपुर•Jun 12, 2023 / 11:16 am•
Manish Chaturvedi
राजस्थान की जेलों में कल से होगा विरोध प्रदर्शन
जयपुर। राजस्थान के जेलकर्मी 13 जून से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। सात दिनों तक जेलों में कर्मचारियों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान काली पट्टी बांधकर जेलकर्मी विरोध जताएंगे। इस मामले में जेल कर्मियों की ओर से डीजी जेल को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि साल 1998 में हुई वेतन विसंगति को दूर किया जाएं। इसके लिए लंबे समय से जेल कर्मियों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है। जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर सेंट्रल जेल सहित 35 सब जेल और शेष जिला जेलो से डीजी जेल को ज्ञापन दिए गए है। जेल कर्मियों का कहना है कि मुख्यमंत्री के सामने जो समझौता हुआ था, उसकी पालना की जाएं। जनवरी में भी उन्होंने मैस का बहिष्कार किया था। अब सात दिन तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। फिर भी अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह मैस का बहिष्कार करेंगे। आंदोलन को उग्र करेंगे।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान की जेलों में कल से होगा विरोध प्रदर्शन