scriptIndian Railway : रेलवे की सूचना, इन छह ट्रेनों का संचालन रहेगा रद्द | Indian Railway information 6 trains operation will remain cancelled | Patrika News
जयपुर

Indian Railway : रेलवे की सूचना, इन छह ट्रेनों का संचालन रहेगा रद्द

Indian Railway : रेलवे का अलर्ट है कि इन छह प्रमुख ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा। घर से निकलने से पहले चेक कर लें ट्रेन का नाम नहीं तो होना होगा परेशान।

जयपुरOct 10, 2023 / 04:51 pm

Sanjay Kumar Srivastava

indian_railways.jpg

Railway Gift

रेलवे का अलर्ट है कि इन छह प्रमुख ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा। घर से निकलने से पहले चेक कर लें ट्रेन का नाम नहीं तो होना होगा परेशान। पश्चिम मध्य रेलवे के बुदनी बरखेड़ा रेलखण्ड के मध्य बुदनी, मिडघाट चोका व बरखेड़ा स्टेशन के मध्य तकनीकी कार्य के कारण छह ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार हिसार-तिरुपति ट्रेन 14 व 21 अक्टूबर, तिरुपति-हिसार ट्रेन 17 व 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी। इसी प्रकार हैदराबाद – जयपुर ट्रेन 16,18, 23 व 25 अक्टूबर, जयपुर- हैदराबाद ट्रेन 18, 20, 25 व 27 अक्टूबर, भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि ट्रेन 18, 25 अक्टूबर को और तिरूच्चिराप्पल्लि-भगत की कोठी ट्रेन 21 व 28 अक्टूबर को प्राम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी।

इधर, उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के जौनपुर-जफराबाद स्टेशन के बीच तकनीकी कार्य के कारण जोधपुर-वाराणसी ट्रेन 16, 19, 21, 23 व 26 अक्टूबर को बदले रूट वाया लखनऊ, प्रतापगढ़ जंक्शन, वाराणसी होकर संचालित होगी।

यह भी पढ़ें – Indian Railways : रेलवे ने बदला ट्रेनों का टाइम शेड्यूल, गफलत में छूट रही हैं ट्रेनें, यात्री परेशान, रेलवे अफसर हैरान

यह भी पढ़ें – Indian Railway : रेलवे का अलर्ट, 12 अक्टूबर को करीब 12 ट्रेनें रहेंगी रद्द

Hindi News / Jaipur / Indian Railway : रेलवे की सूचना, इन छह ट्रेनों का संचालन रहेगा रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो