scriptWeather Forecast : अगले 2 से 3 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश 26 जिलों में 5 जून तक Yellow Alert | Imd Weather Alert Rainfall Thunderstorms Cyclone Alert Monsoon Update For Next 2 Days In Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Weather Forecast : अगले 2 से 3 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश 26 जिलों में 5 जून तक Yellow Alert

Weather Update Imd Rainfall Alert : राजस्थान में मानसून से पहले एक बार फिर से आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू होने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने 3 जून को 26 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुरJun 03, 2023 / 03:45 pm

Anand Mani Tripathi

Imd Weather Alert Rainfall Thunderstorms Cyclone Alert Monsoon Update For Next 2 Days In Rajasthan

weather update Imd Rainfall Alert : राजस्थान में मानसून से पहले एक बार फिर से आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू होने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने 3 जून को 26 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, करौरी, धौलपुर, राजसमंद, टोंक, सीकर, सिरोही और सवाई माधोपुर सहित अन्य जिले शामिल हैं। इन सभी जिलों में दो से तीन घंटे में बारिश की शुरूआत हो जाएगी। इस दौरान 50 से 70 किलोमीटर की गति से आंधी चलेगी।

5 जून से फिर पश्चिमी विक्षोभ
एक जून के पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी प्रदेश में जारी है कि इसी बीच पाकिस्तान में एक और पश्चिमी विक्षोभ का परिसंचरण तंत्र विकसित हुआ है। यह पश्चिमी विक्षोभ 5 जून को प्रवेश कर रहा है। इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 7 जून तक रहेगा। इसके पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान भी नियंत्रण में रहेगा। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पहले सप्ताह के बाद मौसम शुष्क रहेगा। इसके कारण कई जगहों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार करेगा लेकिन लू की आशंका नगण्य है। 9 से 15 जून तक मौसम में बहुत परिवर्तन नहीं होगा।

यह भी पढ़ें

मानसून को लेकर आई बड़ी खबर, यहाँ 6 जून से होगी मूसलाधार बारिश, Alert जारी




photo_6329887835972286836_y.jpg


कब आ रहा है मानसून

भारतीय मौसम विभाग एक से दो दिनों में मानूसन की स्थिति की जानकारी देगा। दक्षिण पश्चिम मानसून अगले 24 घंटे में केरल पहुंचना है लेकिन इसी संभावना बेहद कम दिखाई दे रही है। मौसम वैज्ञानिक मानसून पर नजर बनाए हुए हैं लेकिन अभी यह अरब सागर में केरल के तट से काफी दूर है। अमूमन एक जून को केरल तट पर मानसून दस्तक दे देता है लेकिन इस बार 4 जून को मानसून के पहुंचने की संभावना जताई गई है। दक्षिण पश्चिमी मानसून अभी दक्षिण अरब सागर, मालदीव, लक्षद्वीप, कोमोरिन, बंगाल की खाड़ी में दक्षिण सहित पूर्वी मध्य इलाकों तक आगे जा पहुंचा है।

7.jpg
https://youtu.be/UQcrO_w7ATU

Hindi News / Jaipur / Weather Forecast : अगले 2 से 3 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश 26 जिलों में 5 जून तक Yellow Alert

ट्रेंडिंग वीडियो