scriptसरकारी विभागों को कितनी मिलेगी जमीन, अब शहरी सरकार करेगी तय | How much land will be given to government departments | Patrika News
जयपुर

सरकारी विभागों को कितनी मिलेगी जमीन, अब शहरी सरकार करेगी तय

राजस्थान सरकार ने शहरी निकायों को दिए अधिकार

जयपुरJul 05, 2021 / 11:35 pm

Bhavnesh Gupta

,

जब तक मजदुरी का फैसला नहीं तब तक ट्रांसपोर्टर ट्रकों में माल लदान नही करेगा,सरकारी विभागों को कितनी मिलेगी जमीन, अब शहरी सरकार करेगी तय,सरकारी विभागों को कितनी मिलेगी जमीन, अब शहरी सरकार करेगी तय,सरकारी विभागों को कितनी मिलेगी जमीन, अब शहरी सरकार करेगी तय

जयपुर। भूमि आवंटन नीति में संशोधन के बाद नगरीय विकास विभाग ने शहरी निकाय स्तर पर राजकीय विभागों को भूमि आवंटन की सीमा भी तय कर दी है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को संभाग मुख्यालय तक 2 हजार और अन्य स्थानों पर 3 हजार वर्गमीटर तक भूमि का आवंटन निकाय स्तर पर ही किया जा सकेगा। इसी तरह माध्यम और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को संभागीय मुख्यालय पर 4 हजार और अन्य स्थानों पर 6 हजार वर्गमीटर भूमि का आवंटन स्थानीय स्तर पर किया जा सकेगा। महाविद्यालय (सामान्य, तकनीकी, पॉलिटेक्निक, चिकित्सा, आईटीआई सहित) को भी संभागीय मुख्यालय पर 10 हजार और अन्य स्थानों पर 13 हजार वर्गमीटर भूमि का आवंटन निकाय स्तर पर किया सकेगा। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा पोषित मंडल, निगम, उपक्रम को आरक्षित दर से कम दर (50 प्रतिशत से कम नहीं) पर आवंटन निकाय कर सकेंगे। ऐसे मामले भी सरकार के पास भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
निकायों किन्हें कितना आवंटन कर सकेंगे
-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व अन्य राजकीय विभागों को उनके कार्यालय, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1 हजार वर्गमीटर तक
-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 4 हजार वर्गमीटर तक
-उप स्वास्थ्य भवन के लिए 5 वर्गमीटर तक
-पुलिस थाना के लिए 2 हजार वर्गमीटर तक
-पुलिस चौकी के लिए 500 वर्गमीटर तक
-अन्य ग्राम या ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यालय के लिए 500 वर्गमीटर तक
-अन्य तहसील या पंचायत समिति स्तरीय कार्यालय के लिए 4 हजार वर्गमीटर तक
-अन्य उपखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यालय के लिए 5 हजार वर्गमीटर तक

Hindi News / Jaipur / सरकारी विभागों को कितनी मिलेगी जमीन, अब शहरी सरकार करेगी तय

ट्रेंडिंग वीडियो