scriptGood News : नए साल में 3578 को मिलेगी सरकारी नौकरी, बस करना होगा यह काम | Good News New Year 3578 Get Government Jobs will become Rajasthan Police constables | Patrika News
जयपुर

Good News : नए साल में 3578 को मिलेगी सरकारी नौकरी, बस करना होगा यह काम

Good News : नए साल 2024 हजारों लोगों के लिए खुशखबर लाएगा। करीब 3578 युवाओं को सरकार नौकरी मिलेगी। बस इस टेस्ट को पास करना होगा।

जयपुरDec 17, 2023 / 11:38 am

Sanjay Kumar Srivastava

government_jobs.jpg

Government Jobs

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2023 के अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट इसी माह पूरा होगा। नए साल में प्रदेश के 3578 युवा खाकी वर्दी धारण करेंगे। पुलिस विभाग ने फिजिकल टेस्ट के लिए आदेश जारी कर दिया है। बदली व्यवस्था के अनुसार कांस्टेबल भर्ती में लिखित परीक्षा से पहले फिजिकल टेस्ट होगा। कांस्टेबल भर्ती-2023 के अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट 27 से 30 दिसम्बर के बीच होंगे। इससे पहले 18 से 23 दिसम्बर के बीच टेस्ट होना था, जिसे आगे बढ़ाया गया है। टेस्ट रेंज मुख्यालयों पर सुबह 6 बजे से होना तय किया गया है।

अतिरिक्त महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। बता दें, तीन अगस्त को जारी आदेश से कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैंड, घुड़सवार, श्वानदल, पुलिस दूरसंचार के 3578 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। आवेदन 7 से 27 अगस्त तक लिए गए। इसके लिए समान पात्रता परीक्षा-2022 में मिले अंकों को आधार मानकरअभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे।

यह भी पढ़ें – दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के डिप्टी सीएम पद की नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती

यहां होंगे फिजिकल

रेंज – स्टेडियम संख्या

जयपुर – 02
जोधपुर – 02
अजमेर – 01
बीकानेर – 01
कोटा – 01
उदयपुर – 01
भरतपुर – 01।

यह भी पढ़ें – NCRB का बड़ा खुलासा, बाल यौन शोषण-पोर्नोग्राफी में गाजियाबाद, पटना, पुणे से आगे है जयपुर

Hindi News / Jaipur / Good News : नए साल में 3578 को मिलेगी सरकारी नौकरी, बस करना होगा यह काम

ट्रेंडिंग वीडियो